Trending Photos
Citroen eC3 Features: हाल ही में भारतीय बाजार में Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई थी. इसका मुकाबला Tata Tigor EV से है. बीते दिनों एक रिपोर्ट में हमने ऐसे 10 फीचर्स बताए थे, जो Tata Tigor EV में मिलते हैं लेकिन Citroen eC3 में नहीं मिलते. लेकिन, आज हम आपको ऐसे 5 फीचर्स बताने वाले हैं, जो Citroen eC3 में मिलते हैं जबकि Tata Tigor EV में नहीं मिलते हैं.
1. 10.25-inch Touchscreen Infotainment
Citroen eC3 में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि Tigor EV में छोटा 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा क्योंकि eC3 का टचस्क्रीन बड़ा है इसीलिए इसे एक्सेस करना आसान हो जाता है.
2. Wireless Connectivity
Citroen eC3 का 10.25 इंच वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay, दोनों के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. दूसरी ओर Tigor EV में सिर्फ वायर्ड कनेक्टिविटी मिलती है.
3. Roof Rails
Citroen eC3 में रूफ रेल मिल जाती है, जिससे कार ऊंची लगती है. इससे कार को SUV स्टाइल डिजाइन देने में भी मदद मिलती है. इसके अलावा, रूफ रेल्स कार की छत पर सामान बांधने के काम आती है.
4. Skid Plate
Citroen eC3 के फ्रंट और रियर, दोनों बंपर पर फॉक्स स्किड प्लेट मिलती है, जो इसे स्ट्रॉन्ग अपील देती है. इसके साइड में बॉडी क्लैडिंग मिल जाती है, जो इसे इसके एसयूवी डिजाइन को और बेहतर बनाती है.
5. 15-inch Wheels
Citroen eC3 में 195/65 R15 टायर्स के साथ 15-इंच व्हील्स मिलते हैं जबकि Tigor EV में 175/65 R14 टायर्स के साथ 14-इंच व्हील्स मिलते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे