Tata Tiago vs Tata Punch Price and Features: टाटा टियागो का XZ+ वेरिएंट इसका टॉप सेलिंग है. यह इसके टॉप वेरिएंट में से एक भी है. हालांकि इसी प्राइस रेंज में आपको टाटा पंच का Adventure वेरिएंट भी मिलता है. ऐसे में बहुत से लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि Tata Tiago XZ+ खरीदें या Tata Punch Adventure.
Trending Photos
Tata Tiago XZ+ vs Tata Punch Adventure: टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर लोग पहले से ज्यादा भरोसा करने लगे हैं. अगर आप कंपनी की किफायती गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास टाटा टियागो (Tata Tiago) और टाटा पंच (Tata Punch) का ऑप्शन दिमाग में आता है. Tata Tiago का XZ+ वेरिएंट इसका टॉप सेलिंग है. यह इसके टॉप वेरिएंट में से एक भी है. हालांकि इसी प्राइस रेंज में आपको टाटा पंच का Adventure वेरिएंट भी मिलता है. ऐसे में बहुत से लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि Tata Tiago XZ+ खरीदें या Tata Punch Adventure. आइए दो मिनट में आपके इस सवाल का जवाब ढूंढ लेते हैं:
1. कीमत में बस इतना सा अंतर
मैनुअल | एएमटी | |
Tata Punch Adventure | 6,69,900 रुपये | 7,29,900 रुपये |
Tata Tiago XZ+ | 6,82,900 रुपये | 7,37,900 रुपये |
कीमत में अंतर | 13,000 रुपये | 13,000 रुपये |
अगर आप कीमत की तुलना करेंगे तो टाटा टियोगा का XZ+ वेरिएंट पंच के Adventure पैक से 13 हजार रुपये महंगा है. हालांकि आपके पास पंच का एक RYTHM पैक भी है, जो टियागो से 35 हजार रुपये ज्यादा महंगा होगा.
2. एक जैसा इंजन
टाटा टियागो और पंच दोनों एक जैसे 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं. यह इंजन 86PS की मैक्सीमम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं.
3. डायमेंशन
Tata Punch Adventure | Tata Tiago XZ+ | |
लंबाई | 3827mm | 3765mm |
चौड़ाई | 1742mm | 1677mm |
ऊंचाई | 1615mm | 1535mm |
व्हीलबेस | 2445mm | 2400mm |
ग्राउंड क्लियरेंस | 187mm | 170mm |
बूट स्पेस | 366L | 242L |
देखा जाए तो Tata Punch हर मामले में (लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, व्हीलबेस) Tiago से बड़ी है. हालांकि पंच का वजन (1010 किग्रा) टाटा टियागो के मुकाबले 28 किग्रा भारी है, जिसका सीधा असर माइलेज पर होता है.
4. दोनों गाड़ियों के एक जैसे फीचर्स
पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल, टिल्ट स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल साइड मिरर, डे/नाइट IRVM, USB चार्जिंग पोर्ट, 4-स्पीकर, हीटर के साथ एसी, और फॉलो-मी-हेडलैम्प, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, Isofix चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस के साथ ईबीडी.
5. सिर्फ Tata Tiago XZ+ में मिलने वाले फीचर्स
ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LEDs डीआरएल, अलॉय व्हील, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वॉशर, 4-ट्वीटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और कूल्ड ग्लोवबॉक्स.
6. सिर्फ Tata Punch Adventure में मिलने वाले फीचर्स
90-डिग्री ओपनिंग डोर, डोर/व्हील आर्च, LED इंडिकेटर्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और ब्रेक स्वे कंट्रोल आदि. हालांकि इसका रिदम पैक (35,000 रुपये एक्स्ट्रा) आपको एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, दो एक्स्ट्रा ट्वीटर और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा ऑफर करता है.
7. हमारा फैसला
देखा जाए तो Tata Punch Adventure के मुकाबले आपको Tata Tiago XZ+ में ज्यादा कंफर्ट और सुविधाजनक फीचर्स मिलने वाले हैं. जो आपके कार में सफर करने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं. हालांकि अगर आप टाटा पंच एडवेंचर वेरिएंट के साथ रिदम पैक को चुनते हैं, तो फीचर्स का अंतर काफी कम हो जाता है. हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि यहां आपको टियागो की तुलना में 22,000 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
लेकिन इसके बदले में आपको SUV जैसा डिज़ाइन और बेहतर इंटीरियर क्वालिटी वाली बड़ी कार मिलेगी. बस आपको प्रोजेक्टर हेडलैंप, DRL, अलॉय व्हील, रियर वाइपर और डिफॉगर, और ऑटो एसी जैसे कुछ फीचर्स के साथ समझौता करना होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर