देसी कंपनी eBikeGo ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर eBikeGo Rugged Electric Scooter लॉन्च किया है, जिसके eBikeGo G1 और eBikeGo G1+ जैसे दो शानदार वेरिएंट हैं. देखें स्कूटर की कीमत-खासियत के साथ ही लुक-डिजाइन और बैटरी रेंज की डिटेल्स.
Trending Photos
नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मोबिलिटी प्लेटफॉर्म, eBikeGo ने अपना इलेक्ट्रिक मोटो-स्कूटर रग्ड लॉन्च किया है. आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी ने ये मॉडल्स लॉन्च किया है जिसकी कीमत भी भारतीय ग्राहकों के अनुरूप रखा गया है.
कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. चलिए, आपको बताते हैं eBikeGo G1 और G1+ रग्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, लुक-डिजाइन और फीचर्स के बारे में.
eBikeGo के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो इसका लुक अन्य स्कूटर से काफी अलग है. इसका कलर भी काफी यूनिक है. स्कूटर में 14 इंच की व्हील लगी है. इसमें 3kW (4bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर और 1.9 kWh की 2 बैटरी लगी है. ऐसा दावा किया जा रहा है इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे लगते हैं और एक बार फुल चार्ज होने पर यह 160 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 70kmph है. बाइक में एंटी-डाइव फोर-पॉइंट एडजस्टेबल फ्रंट शॉक्स के साथ फोर-पॉइंट एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Gold Price Today, 26 August 2021: सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, 9100 रुपये मिल रहा सस्ता
eBikeGo G1 Rugged Electric Scooter में 4G कनेक्टिविटी के साथ ही इंटरनेट की भी सुविधा है. इसमें नैविगेशन, वीइकल लोकेशन, इंटेलिजेंट वीइकल मॉनिटरिंग समेत अन्य सुविधाएं दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPS अधिकारी की नौकरी छोड़कर शुरू किया स्टार्टअप, आज कई करोड़ों की है कंपनी, मिलिए राजन सिंह से
इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण तमिलनाडु के कोयंबटूर में बूम मोटर्स के साथ मिलकर किया जाएगा. कंपनी का इरादा जल्द ही 1 लाख वाहनों की उत्पादन क्षमता तक पहुंचने का है. आने वाले महीनों में, कंपनी का इरादा 3,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने का है. वारंटी में वाहन, बैटरी और चार्जर के लिए 20,000 किमी की वारंटी शामिल है, और इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी.
eBikeGo Rugged Electric Scooter की कीमत की बात करें तो इसके eBikeGo G1 Rugged Electric Scooter की कीमत 79,999 रुपये और eBikeGo G1+ Rugged Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये है. eBikeGo इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ग्राहकों को राज्यों की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी का भी लाभ मिल जाएगा, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाएगी. आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए कंपनी ने ये मॉडल्स लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत भी भारतीय ग्राहकों के अनुरूप रखी गई है.
LIVE TV