Electric Bike: मार्केट में लॉन्च हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर चलती है 160KM
Advertisement
trendingNow11017135

Electric Bike: मार्केट में लॉन्च हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज पर चलती है 160KM

ऑटोमोबाइल कंपनी e-Bike Go ने नई इलेक्ट्रॉनिक बाइक (Electric Bike) लॉन्च की है. Rugged E-Bike नाम की यह बाइक सिंगल चार्ज पर 160 KM तक दौड़ सकती है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिनोंदिन महंगे होते जा रहे पेट्रोल ने लोगों के छक्के छुड़ा रखे हैं. इससे बचने के लिए लोग गंभीरता से इलेक्ट्रॉनिक बाइक (Electric Bike) की ओर स्विच करने का प्लान कर रहे हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए तमाम आटोमोबाइल कंपनियां भी नए-नए इलेक्ट्रिकल व्हीकल लॉन्च कर रही हैं. 

  1. सिंगल रिचार्ज में 160 किमी तक दौड़ेगी
  2. 3.5 घंटे में बैटरी हो जाती है रिचार्ज
  3. 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई बाइक

सिंगल रिचार्ज में 160 किमी तक दौड़ेगी

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों भारतीय कंपनी e-Bike Go ने एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक (Rugged e-Bike) लॉन्च की. इस Electric Bike की बॉडी स्टील फ्रेम और क्रैडल चेसिस से बनी है. देश में अब तक लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक बाइकों (Electric Bike) में यह सबसे मजबूत बाइक कही जा रही है. दावा है कि एक बार रिचार्ज करने पर यह बाइक 160 किमी तक दौड़ सकती है.

3.5 घंटे में बैटरी हो जाती है रिचार्ज

कंपनी का कहना है कि इस Electric Bike में 3KW की मोटर लगी हुई है. 3.5 घंटे में इस इलेक्ट्रिक बाइक (Rugged e-Bike) की बैट्री फुल चार्ज हो जाती है. उसके बाद बाइक 70Km प्रति घंटे की स्पीड तक दौड़ सकती है. इस बाइक में 12 स्मार्ट सेंसर लगे हैं. 

4 कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई बाइक

यह Electric Bike रेड, ब्लू, ब्लैक और रग्ड स्पेशल के कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई है. Rugged E-Bike की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 84 हजार 999 रुपये है. जबकि इस बाइक के टॉप मॉडल की कीमत 1.05 लाख रुपये है. अगर आप इस Electric Bike को खरीदते हैं तो केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर दी जा रही सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Vehicle Insurance: वाहन बीमा खरीदते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना रिजेक्ट हो सकता है क्लेम

1 लाख बुकिंग आने का दावा

कंपनी का दावा है कि उसे एक लाख यूनिट्स से ज्यादा Rugged e-Bike की बुकिंग मिल चुकी है और आगे भी लगातार इसकी डिमांड आ रही है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप केवल 499 रुपये देकर इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. यह धनराशि रिफंडेबल है, जो बाद में बुकिंग के बाकी पैसे जमा कराने पर एडजस्ट हो सकती है. 

LIVE TV

Trending news