Tata Nexon Vs Kia Sonet: कई ऐसे फीचर्स हैं, जो अपडेटेड नेक्सन में आते हैं लेकिन सोनेट में नहीं दिए जाते है. चलिए, ऐसे 5 फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.
Trending Photos
Tata Nexon Features: टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में नया डिजाइन और कई नए फीचर दिए गए हैं. इसके साथ ही, नया ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिया गया हैं. बाजार में यह मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी को टक्कर देगी, जो कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आती हैं. खैर, फिलहाल किआ सोनेट को लेकर आगे बढ़ते हैं. कई ऐसे फीचर्स हैं, जो अपडेटेड नेक्सन में आते हैं लेकिन सोनेट में नहीं दिए जाते है. चलिए, ऐसे 5 फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं.
1. बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
2023 नेक्सन में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. इससे पहले नेक्सन में छोटा ड्राइवर डिस्प्ले था. दूसरी ओर, किआ सोनेट में केवल 4.2-इंच का मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है. यानी, नेक्सन में बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है.
2. ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा
नई नेक्सन में एक अन्य फीचर भी है, जो किआ सोनेट में नहीं आता है. यह फीचर पार्किंग को आसान बनाता है और सेफ्टी को बढ़ाता है. यह 360-डिग्री कैमरा है. नेक्सन में ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा मिलता है जबकि किआ सोनेट में नहीं मिलता है.
3. हाइट-एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
टाटा नेक्सन ड्राइवर और को-ड्राइवर, दोनों की सीटों के लिए हाइट-एडजस्टमेंट फीचर ऑफर किया जा रहा है लेकिन किआ सोनेट में सिर्फ ड्राइवर सीट पर हाइट-एडजस्टमेंट मिलता है जबकि को-ड्राइवर के लिए नहीं मिलता है. हालांकि, सोनेट में पावर्ड ड्राइवर सीट है.
4. ज्यादा स्पीकर
किआ सोनेट में ब्रांडेड 7-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम आता है. वहीं, इसके मुकाबले नई नेक्सन में ब्रांडेड जेबीएल ऑडियो सिस्टम है, जिसके साथ 4 स्पीकर, 4 ट्वीटर और एक सबवूफर है. यानी, नई नेक्सन में ज्यादा स्पीकर दिए गए हैं.
5. ऑटो वाइपर
ऑटो वाइपर अच्छा फीचर है, जो बारिश में काफी काम आता है. नई नेक्सन में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की तरह ही रेन-सेंसिंग वाइपर (ऑटो वाइपर) दिए गए हैं. इस फीचर को पुराने मॉडल से बरकरार रखा गया है. वहीं, सोनेट में यह फीचर अभी भी ऑफर नहीं किया जाता है.