अब असली धूम मचाएगा Honda Activa 125! कारों वाले इस खास फीचर के साथ होगा लॉन्च
topStories1hindi1623131

अब असली धूम मचाएगा Honda Activa 125! कारों वाले इस खास फीचर के साथ होगा लॉन्च

Honda Activa 125 H-Smart: होंडा अपने एक्टिवा 125 का एच-स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है. एक्टिवा एच-स्मार्ट की तरह ही एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट में कई फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक-की (Electronic Key) दी जाएगी. 

अब असली धूम मचाएगा Honda Activa 125! कारों वाले इस खास फीचर के साथ होगा लॉन्च

Honda Activa 125: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड एक्टिवा (110cc) को सेगमेंट-फर्स्ट स्मार्ट-की (Smart Key) के साथ लॉन्च किया था, जिसे एक्टिवा एच-स्मार्ट कहा गया, जो इसका रेंज-टॉपिंग एच-स्मार्ट वेरिएंट है. अब, कंपनी एक्टिवा 125 का भी एच-स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है. एक्टिवा एच-स्मार्ट की तरह ही एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट में कई फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक-की (Electronic Key) दी जाएगी. 


लाइव टीवी

Trending news