Mahindra Thar खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी? यहां देखिए कैलकुलेटर
Advertisement
trendingNow11691145

Mahindra Thar खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी? यहां देखिए कैलकुलेटर

Mahindra Thar Price: बहुत से लोग इस कार को भारी-भरकम कीमत के चलते नहीं खरीद पाते. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि महिंद्रा थार एसयूवी खरीदने के लिए आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए. 

Mahindra Thar खरीदने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी? यहां देखिए कैलकुलेटर

Mahindra Thar Salary Calculator: महिंद्रा थार (Mahindra Thar) देश की एक पॉपुलर एसयूवी कार है. लोग इसे एक लाइफस्टाइल कार के रूप में देखते हैं जिसे ऑफ रोडिंग के लिए भी काफी पसंद किया जाता है. हालांकि बहुत से लोग इस कार को भारी-भरकम कीमत के चलते नहीं खरीद पाते. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि महिंद्रा थार एसयूवी खरीदने के लिए आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए. 

महिंद्रा थार फिलहाल दो मॉडल्स- Mahindra Thar 4X4 और Mahindra Thar 4X2 में आती है. थार 4x2 की कीमत 10.54 लाख रुपये से शुरू होती है और थार 4X4 की कीमत 13.87 लाख रुपये से शुरू होती है. उदाहरण के लिए हम Thar 4x2 को ही ले लेते हैं. 10.54 लाख रुपये का यह वेरिएंट आपको दिल्ली में ऑन-रोड 12.85 लाख रुपये का पड़ेगा. इसमें 1.36 लाख का RTO, करीब 83 हजार का इंश्योरेंस और 10 हजार के बाकी चार्जेज शामिल हैं. 

अब हम मान लेते हैं कि आप कार को खरीदने के लिए 2.6 लाख रुपये (करीब 20%) डाउन पेमेंट कर देते हैं, जो कि फाइनेंस रूल के हिसाब से कम से कम करना ही चाहिए. इसके अलावा हम बैंक की ब्याज दर 9% और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसे में आपकी EMI हर महीने करीब 21 हजार रुपये की रहेगी. 

अब फाइनेंस का नियम यह भी कहता है कि कार ईएमआई आपकी मासिक इनकम के 10% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यानी आपकी सैलरी अगर 2 लाख रुपये महीना है, तब आपको इतनी ईएमआई चुकानी चाहिए. अगर आप इतनी ईएमआई चुकाने में सक्षम नहीं हैं, तब आपको डाउन पेमेंट का अमाउंट बढ़ा लेना चाहिए, जिससे ईएमआई की रकम कम हो जाएगी. 

Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

Trending news