Hyundai Venue Knight Edition: हुंडई ने 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ वेन्यू का नाइट एडिशन (Venue Knight Edition) लॉन्च कर दिया है. इसका टॉप वेरिएंट 13,48,100 रुपये का है.
Trending Photos
Hyundai Venue Knight Edition Price & Features: हुंडई ने अपनी वेन्यू का नाइट एडिशन (Venue Knight Edition) लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये है. यह कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें टॉप वेरिएंट की कीमत 13,48,100 रुपये तक जाती है. यह दो इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. इसमें 6MT और 7DCT का ऑप्शन मिलेगा.
वेन्यू नाइट एडिशन कुल 4 मोनोटोन और 1 डुअल टोन कलर में लाया गया है, जिसमें एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, फियरी रेड और एबिस ब्लैक के साथ फियरी रेड शामिल हैं. वेन्यू नाइट एडिशन में कई एडिशन स्पेसिफिक फीचर्स हैं. इसमें डुअल कैमरा और ईसीएम आईआरवीएम (इलेक्ट्रो क्रोमिक इनसाइड रियर व्यू मिरर) के साथ डैशकैम उपलब्ध है.
हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन की कीमत
Venue 1.2l Kappa Petrol, S(O) Knight MT- 9,99,990 रुपये
Venue 1.2l Kappa Petrol, SX Knight MT- 11,25,700 रुपये
Venue 1.2l Kappa Petrol, SX Knight MT Dual Tone- 11,40,700 रुपये
Venue 1.0l T-GDi Petrol, SX(O) Knight MT- 12,65,100 रुपये
Venue 1.0l T-GDi Petrol, SX(O) Knight MT Dual Tone- 12,80,100 रुपये
Venue 1.0l T-GDi Petrol, SX(O) Knight DCT- 13,33,100 रुपये
Venue 1.0l T-GDi Petrol, SX(O) Knight DCT Dual Tone- 13,48,100 रुपये
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरूण गर्ग ने कहा, “हम लगातार नए अनुभवों को प्रेरित करते हैं इसलिए हमें वेन्यू नाइट एडिशन पेश करते हुए खुशी हो रही है, जो आज के खरीदारों की साहसिक नई आकांक्षाओं को समाहित करता है." उन्होंने कहा कि यह स्पोर्टी और विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.