कौन बनेगा Maruti Gypsy का तगड़ा विकल्प, Indian Army को है नए 'शेर' की तलाश
Advertisement
trendingNow11136730

कौन बनेगा Maruti Gypsy का तगड़ा विकल्प, Indian Army को है नए 'शेर' की तलाश

भारतीय सेना (Indian Army) में अब जिप्सी (Gypsy) सर्विस देते-देते आउटडेटेड हो गई है और अब आर्मी इसी SUV जितना तगड़ा विकल्प खोज रही है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ये जोरदार कार बहुत लंबे समय पहले बंद की जा चुकी है और अबतक इसे खासतौर पर सेना के लिए बनाया जा रहा है.

लेकिन लंबे समय तक साथ निभाने के बाद अब भारतीय सेना मारुति जिप्सी का विकप्ल तलाश रही है

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी की शानदार कार जिप्सी (Gypsy) को देखते ही आपको इंडियन आर्मी की याद आती होगी. हरे रंग की जोरदार ऑफ-रोड SUV जो किसी भी रास्ते पर किसी भी परिस्थिति में ना तो बंद होती है और ना ही पीछे रहती है. लेकिन लंबे समय तक साथ निभाने के बाद अब भारतीय सेना मारुति जिप्सी का विकप्ल तलाश रही है जो इतना ही दमदार और मजबूत हो. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लंबे समय पहले इस SUV का उत्पादन भारत में बंद कर दिया है लेकिन भारतीय सेना के लिए कंपनी अबतक इस कार का उत्पादन करती आ रही है. बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद के समय मारुति सुजुकी ने 700 जिप्सी सेना को पहुंचाई थीं.

  1. इंडियन आर्मी को है नए किंग की तलाश
  2. सेना में बंद हो जाएगी Gypsy की सर्विस
  3. कई कंपनियों के वाहनों पर हो रहा विचार

क्या है सेना की रिक्वायरमेंट

डिफेंस के सोर्स से जानकारी मिली है कि इस SUV के बदले में नई सॉफ्ट-टॉप 4X4 वाहन के लिए रिक्वेस्ट ऑफ प्रपोजल आने वाले समय में भेजा जा सकता है. भारतीय सेना में फिलहाल 35,000 जिप्सी सर्विस दे रही हैं जिन्हें कई चरणों में हटाया जाएगा. डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने हाल में 4X4 हल्के वाहनों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. सेना शुरुआती चरण में करीब 5,000 नए वाहन खरीदने वाली है और बाकी वाहन जरूरत के हिसाब से कई पड़ावों में खरीदे जाएंगे. सेना की रिक्वायरमेंट के हिसाब से नए वाहन 500 से 800 किग्रा कर्ब वेट वाले होने चाहिए.

ये भी पढ़ें : सड़क से हटा लिए जाएंगे सभी टोल प्लाजा, भारत सरकार उठाने वाली है ये बड़ा कदम

कौन सी कंपनियों का है विकल्प

भारतीय सेना की जरूरतों पर खरा उतरने के लिए कई कंपनियों पर विचार किया जा रहा है. सेना इससे पहले टाटा, फोर्स मोटर्स और महिंद्रा की गाड़ियां खरीद चुकी है, ऐसे में आगे खरीदे जाने वाले वाहनों में इन कंपनियों को प्राथमिकता दी जा सकती है. सूत्रों की मानें तो टाटा सफारी को मारुति सुजुकी जिप्सी का विकल्प बनाया जा सकता है. हालांकि ये SUV सेना की जरूरत के हिसाब से ना सिर्फ साइज में बड़ी है, बल्कि बहुत भारी भी है, ऐसे में टाटा मोटर्स इसमें कई बदलावों के साथ सफारी सेना को मुहैया करा सकती है. महिंद्रा की कारों पर भी विचार किया जा रहा है.

Trending news