नई Kia Seltos Facelift की बुकिंग शुरू, टोकन अमाउंट इतना; कीमत का खुलासा अगले महीने!
Advertisement
trendingNow11779471

नई Kia Seltos Facelift की बुकिंग शुरू, टोकन अमाउंट इतना; कीमत का खुलासा अगले महीने!

Kia Seltos: किआ इंडिया ने हाल ही में फेसलिफ्टेड सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी पेश की है. नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.

नई Kia Seltos Facelift की बुकिंग शुरू, टोकन अमाउंट इतना; कीमत का खुलासा अगले महीने!

2023 Kia Seltos Facelift: किआ इंडिया ने हाल ही में फेसलिफ्टेड सेल्टोस मिड-साइज एसयूवी पेश की है. नई 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन या फिर डीलरशिप से ऑफलाइन बुक कराया जा सकता है. इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट से की जा सकती है. बाजार में यह हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी को टक्कर देती है. इसकी कीमतें अगले महीने पता चलेंगी.

नई फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही, कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसका फ्रंट और रियर, पहले ज्यादा आकर्षक हो गया है. हालांकि, साइड में बदलाव नहीं दिखता. इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115bhp/144Nm), 1.5L डीजल इंजन (115bhp/253Nm) और नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp/253Nm) हैं. पहले दो इंजन पुराने मॉडल में भी आते थे, आखिरी वाला नया इंजन है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है.

अब सेल्टोस में लेवल 2 ADAS दिया गया है, जिसमें 17 फीचर्स हैं. इसके ADAS में फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ड्राइवर एटेंशन वार्निंग,फ्रंट कोलिजन असिस्‍टेंस, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे 17 फीचर्स हैं. इसके अलावा, 15 स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं. अब कार में डुअल पेन पैनोरमिक सनरूफ, न्‍यू सेंटर फेसिया, डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, नया सीट डिज़ाइन (लैदर/फेब्रिक) भी मिल जाता है. 

इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्मार्ट 20.32 सेमी (8.0") हेड-अप डिस्प्ले, 8 स्पीकर के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर वाला 360 डिग्री कैमरा, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, एलईडी साउंड मूड लाइट्स के साथ एंबियट मूड लाइटिंग मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news