सुपर-डुपर हिट हो गईं इस कंपनी की कारें, धड़ा-धड़ खरीद रहे लोग; Fortuner को भी देती हैं टक्कर
Advertisement
trendingNow11331459

सुपर-डुपर हिट हो गईं इस कंपनी की कारें, धड़ा-धड़ खरीद रहे लोग; Fortuner को भी देती हैं टक्कर

Mahindra Cars: वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त, 2022 में 87 प्रतिशत बढ़कर 29,852 इकाई पर पहुंच गई जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,973 वाहन बेचे थे.

सुपर हिट हो गईं इस कंपनी की कारें, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग; Fortuner को देती हैं टक्कर!

Mahindra Car Sales Report: वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त, 2022 में 87 प्रतिशत बढ़कर 29,852 इकाई पर पहुंच गई जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,973 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने में 21,492 वाणिज्यिक वाहन बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 8,814 इकाई था. एमएंडएम के मोटर वाहन प्रभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी के पोर्टफोलियो में मांग मजबूत बनी हुई है. इसके अलावा स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो मैक्स पिक-अप जैसे नये वाहनों को बाजार में लाने से भी विकास को गति देने में मदद मिली है.

गौरतलब है कि महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया है, जो बाजार में मिड साइज एसयूवी से लेकर फुल साइज एसयूवी जैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर को टारगेट करती है. स्कॉर्पियो-एन को ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया भी मिली है. कंपनी ने जब इसके लिए बुकिंग शुरू की तो पहले आधा घंटे में ही एक लाख बुकिंग मिल गईं. इससे पता चलता है कि महिंद्रा के इस नए प्रोडक्ट के लिए लोगों के बीच कितना क्रेज है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि नई स्कॉर्पियो-एन का पुरानी स्कॉर्पियो से कोई लेना-देना नहीं है. स्कॉर्पियो-एन पूरी तरह से नया प्रोडक्ट है. इसीलिए, महिंद्रा ने पुरानी स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक के नाम से अपडेट करके लॉन्च किया है.

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ी

वहीं, महिंद्रा के अलावा टाटा मोटर्स की बात करें तो इसकी अगस्त, 2022 में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई जबकि कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 57,995 इकाइयों की बिक्री की थी. अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई. कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 इकाइयां डीलरों को भेजी थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 68 प्रतिशत बढ़कर 47,166 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले यह आकंड़ा 28,018 इकाई रहा था.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news