Trending Photos
नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लंबे समय तक काम करने के बाद अब खास कस्टम बिल्ट XUV700 गोल्ड एडिशन टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल लाने वालीं अवनि लेखरा को दी है. इस खास XUV700 में अगली सीट दोनों सीट्स कस्टम हैं और विकलांग यात्री बहुत आसानी से इसमें बैठ-उतर सकते हैं. अगस्त 2021 में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वादा किया था कि वो लेखरा को एक खास SUV देंगे. याद दिला दें कि अवनि ने महिलाओं के 10 मीटर एआर स्टैंडिंग एसएच1 में गोल्ड मेडल हासिल किया था. शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में ये भारत के लिए अब तक का पहला गोल्ड मेडल है और अवनि ने यहां 249.6 मीटर का नया पैरालिंपिक रिकॉर्ड भी बनाया है.
इस खास महिंद्रा XUV700 के अगले हिस्से में लगी सीट्स स्पेशल सीट्स आगे और पीछे जाती हैं, मतलब गेट से बाहर निकल आती है जिससे बैठने में आसानी हो. यहां ये खास सीट SUV के दरवाजे से बाहर आकर नीचे झुक जाती है ताकि इसपर आसानी से बैठा जा सके, बैठने के बाद इसे रिमोट की सहायता से अंदर ले जा सकते हैं. विकलांग लोगों और ज्यादा कद वाले भारी-भरकम वाहनों में बैठने में ज्यादा समस्या आती है, ऐसे में इन खास सीट्स पर सीधो व्हीलचेयर से बैठस जा सकता है.
इससे पहले नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल को भी महिंद्रा XUV700 का गोल्ड एडिशन दिया जा चुका है, इन तीनों कारों को महिंद्रा के डिजाइन ऑफिस के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस ने डिजाइन किया है. अवनि को मिली SUV मिडनाइट ब्लैक शेड में आई है जिसके अंदर और बाहर खास गोल्ड एक्सेंट दिया गया है, इसके अलावा अवनि का परफॉर्मेंस रिकॉर्ड भी यहां देखने को मिला है. SUV के फेंडर और टेलगेट पर ये रिकॉर्ड का ये आंकड़ा सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है.
ये भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी ने नीलामी में मारी बाजी, खरीदी 1971 Land Rover सीरीज 3 स्टेशन वैगन
महिंद्रा XUV700 कंपनी की सबसे महंगी SUV है और भारत में इसकी एक्सशोरूम कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू होकर 23.79 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इस SUV को तगड़े सेफ्टी फीचर्स दिए हैं और दिखने में ये दमदार SUV है. यहां कंपनी ने दो इंजन विकल्प दिए हैं जिनमें 2.0-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन शामिल हैं. कंपनी ने इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया है.