Best Selling Car: नवंबर 2022 में मारुति बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. बीते महीने इसकी कुल 20,945 यूनिट्स बिकी हैं, जो बीते साल नवंबर (2021) में कुल बिकी 9,931 यूनिट्स के मुकाबले 111% ज्यादा हैं.
Trending Photos
Top Selling Car: नवंबर 2022 में मारुति बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. बीते महीने इसकी कुल 20,945 यूनिट्स बिकी हैं, जो बीते साल नवंबर (2021) में कुल बिकी 9,931 यूनिट्स के मुकाबले 111% ज्यादा हैं. इसके साथ ही, बलेनो बिक्री के मामले में नंबर-1 कार बन गई. इसके बाद टाटा नेक्सन दूसरे नंबर पर रही, इसकी कुल 15,871 यूनिट्स बिकी हैं.
नवंबर 2022 की टॉप-10 सेलिंग कारें
मारुति बलेनो के बारे में
मारुति बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह चार ट्रिम लेवल- सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में आती है. इस पांच सीटों वाली कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90पीएस/113एनएम आउटपुट देता है. यह इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शनल है.
हाल ही में इसका सीएनजी वेरिएंट्स भी लॉन्च किया गया है. सीएनजी पर इसका इंजन 77.49पीएस और 98.5एनएम आउटपुट देता है. सीएनजी मॉडल में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर किया जाता है. हालांकि, आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी इसमें भी दी गई है.
प्रीमियम हैचबैक कार में 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, रियर फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और एलईडी फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं