Maruti की इस सस्ती 7 सीटर कार की है बहुत डिमांड! 26Km का देती है माइलेज, कीमत सिर्फ इतनी
Advertisement
trendingNow11318986

Maruti की इस सस्ती 7 सीटर कार की है बहुत डिमांड! 26Km का देती है माइलेज, कीमत सिर्फ इतनी

Maruti Suzuki Ertiga: अगर बात MPV की जाए तो ऐसा नहीं हो सकता कि मारुति सुजुकी अर्टिगा का नाम न आए. अपने सेगमेंट में इस गाड़ी का काफी डिमांड है और बिक्री भी अच्छी होती है. फिलहाल, बाजार में किआ कारेंस इसके टक्कर में आई है लेकिन अर्टिगा अपनी धमक बनाए हुए है.

Maruti की इस सस्ती 7 सीटर कार की है बहुत डिमांड! 26Km का देती है माइलेज, कीमत सिर्फ इतनी

Maruti Suzuki Ertiga Price: अगर बात MPV की जाए तो ऐसा नहीं हो सकता कि मारुति सुजुकी अर्टिगा का नाम न आए. अपने सेगमेंट में इस गाड़ी का काफी डिमांड है और बिक्री भी अच्छी होती है. फिलहाल, बाजार में किआ कारेंस इसके टक्कर में आई है लेकिन अर्टिगा अपनी धमक बनाए हुए है. कंपनी इसे माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 1.5L पेट्रोल इंजन यूनिट के साथ पेश करती है. इसके अलावा, इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है, जो इसके दो ट्रिम लेवल में उपलब्ध है. सीएनजी पर यह 26 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. इसकी कीमत 841000 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 1279000 रुपये तक जाती है. 

Maruti Suzuki Ertiga की प्राइस लिस्ट

-- MARUTI ERTIGA SMART HYBRID LXI(O) 1.5L 5MT PRICE IN DELHI- 841000 रुपये

-- MARUTI TOUR M(O) 1.5L 5MT PRICE IN DELHI- 952000 रुपये

-- MARUTI ERTIGA SMART HYBRID VXI(O) 1.5L 5MT PRICE IN DELHI- 955000 रुपये

-- MARUTI TOUR M(O) CNG 1.5L 5MT PRICE IN DELHI- 1047000 रुपये

-- MARUTI ERTIGA VXI(O) CNG 1.5L 5MT PRICE IN DELHI- 1050000 रुपये

-- MARUTI ERTIGA SMART HYBRID ZXI(O) 1.5L 5MT PRICE IN DELHI- 1065000 रुपये

-- MARUTI ERTIGA SMART HYBRID ZXI+ 1.5L 5MT PRICE IN DELHI- 1129000 रुपये

-- MARUTI ERTIGA ZXI(O) CNG 1.5L 5MT PRICE IN DELHI- 1160000 रुपये

-- MARUTI ERTIGA SMART HYBRID ZXI+ 1.5L 6AT PRICE IN DELHI- 1279000 रुपये

गौरतलब है कि इसमें 1462 cc का K15C, BS VI, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पेट्रोल पर 74.0 kW @ 6000 RPM और सीएनजी पर 64.6 kW @ 5500 RPM आउटपुट जनरेट करता है. इसके लंबाई- 4395 mm, चौड़ाई- 1735 mm और ऊंचाई- 1690 mm है. इसका व्हीलबेस 2740 mm का है और यह 7 सीटर कार है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news