Trending Photos
नई दिल्लीः मारुति सुजुकी इंडिया लंबे समय से इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च को टाल रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में लॉन्च करने का प्लान बनाया है और कंपनी की ओर से पहली EV ग्राहकों की पसंदीदा कार वैगनआर इलेक्ट्रिक होगी. इसके बाद कंपनी 2026 तक अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कारों की संख्या बढ़ाएगी. मारुति ने 2018 में EV प्लान की घोषणा की थी और 2020 में पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की बात कही थी, लेकिन कई सारी चुनौतियों के चलते कंपनी इस कार में काफी लेट हो गई है. इनमें महामारी से लेकर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और बैटरी की लागत शामिल है.
Tata Motors और Hyundai India के अलावा MG Motor India का मानना है कि 2026-2028 तक देश में चार्जिंग की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध होगी, मारुति सुजुकी भी इसी आंकलन के साथ देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को मुकाबला देने उतरेगी. कंपनी ने किफायती बैटरी तकनीक के लिए तोशिबा और डेन्सो के साथ साझेदारी की है जिसमें ना सिर्फ कारों के लिए बैटरी बनाई जाएगी, बल्कि बाकी कंपनियों को सप्लाई भी की जाएगी. बता दें कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक कार पेश करना है जो किफायती होगी और करीब 10-12 लाख रुपये के बजट में ग्राहक इसे खरीद सकेंगे.
2024 तक अगर ये कार मारुति सुजुकी लॉन्च करती है तो ये काफी सही समय साबित हो सकता है, क्योंकि मौजूदा माहौल को देखते हुए इस समय तक EV बाजार में बहुत तेजी आने की संभावना है. इंडस्ट्री रिपोर्ट की मानें तो सितंबर तक 2,900 पब्लिक EV चार्जिंग पॉइंट की गिनती हो चुकी है और 2025 तक इस संख्या के 79,000 तक पहुंचने की नीति पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Tata नैक्सॉन ईवी और आगामी MG ईवी का मुकाबला करने आ रही Hyundai वेन्यू इलेक्ट्रिक?
इसके अलावा 2028 तक इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 1.75 लाख तक जाने का अनुमान भी लगाया जा रहा है जो पिछले साल 6,000 यूनिट थी. इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में पहले से मौजूद टाटा मोटर्स नैक्सॉन EV और टिगोर EV बाजार में बेच रही है, वहीं ह्यून्दे फिलहाल अपनी कोना इलेक्ट्रिक के साथ डटी हुई है और रिपोर्ट्स के अनुसार वेन्यू इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है. अंत में एमजी मोटर इंडिया भी जैडएस EV के साथ भारत में उपस्थिति दर्ज किए हुए हैं.