Car Sales: दोगुनी हो गई इस विदेशी कंपनी की कार बिक्री, लॉन्च कर दी 8 लाख से सस्ती गाड़ी
MG and Toyota Car Sales: बाकी कंपनियों के साथ एमजी मोटर्स के लिए भी अप्रैल महीना शानदार रहा और कंपनी की बिक्री दोगुनी हो गई. एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर दोगुनी होकर 4,551 यूनिट पर पहुंच गई.
Best Selling Car: कार कंपनियां अप्रैल में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करने लगी हैं. बाकी कंपनियों के साथ एमजी मोटर्स के लिए भी अप्रैल महीना शानदार रहा और कंपनी की बिक्री दोगुनी हो गई. एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने सोमवार को बताया कि अप्रैल 2023 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर दोगुनी होकर 4,551 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने अप्रैल 2023 में सिर्फ 2,008 यूनिट्स की खुदरा बिक्री दर्ज की थी. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि सप्लाई चेन की परेशानी कुछ मॉडलों में बनी हुई हैं, हालांकि कंपनी ग्राहकों की मांग को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है.
आपको बता दें कि कंपनी भारत में MG Hector, MG Hector Plus, MG Zs EV और MG Astor जैसी कारों की बिक्री करती है. इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet भी पेश की. इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये रखी गई है. यह 2 दरवाजों वाली 4 सीटर कार है, जिसकी लंबाई 3 मीटर से भी कम है. कंपनी ने कहा कि वह अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को इस महीने बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है और इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी.
Toyota की बिक्री 6% गिरी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी थोक बिक्री 6 प्रतिशत घटकर 14,162 इकाई रह गई, जिसकी वजह महीने के दौरान एक हफ्ते का रखरखाव बंद होना है. कंपनी ने अप्रैल 2022 में घरेलू बाजार में 15,086 यूनिट्स की डिस्पैच की थी. ऑटोमेकर ने अप्रैल में अर्बन क्रूजर हाईराइडर की 1,348 यूनिट्स का निर्यात भी किया. कंपनी ने कहा कि उसने परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए मशीनरी और उपकरणों के रखरखाव के लिए 24-28 अप्रैल, 2023 तक एक सप्ताह का रखरखाव बंद कर दिया.