Maruti Fronx और Jimny पर टूट पड़े लोग, धुआंधार हो रही बुकिंग
Advertisement

Maruti Fronx और Jimny पर टूट पड़े लोग, धुआंधार हो रही बुकिंग

Maruti Fronx & Jimny: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एसयूवी पर बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी ने नई जिम्नी 5-डोर और फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, इनके लिए बुकिंग भी 12 जनवरी 2023 से शुरू कर दी गई थी.

Maruti Fronx और Jimny पर टूट पड़े लोग, धुआंधार हो रही बुकिंग

Maruti Fronx & Jimny Bookings: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एसयूवी पर बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी ने नई जिम्नी 5-डोर और फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, इनके लिए बुकिंग भी 12 जनवरी 2023 से शुरू कर दी गई थी. इन स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स को चार महीनों में 50,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. मार्च के अंत तक Jimny और Fronx को क्रमशः 23,500 और 13,500 बुकिंग मिली थी. हालांकि, 1 मई तक इन एसयूवी की ऑर्डर बुक करीब 53,000 यूनिट्स तक पहुंच गई. 

पिछले एक महीने में फ्रोंक्स की बुकिंग लगभग दोगुनी हो गई, कंपनी के पास इसकी 26,500 बुकिंग्स हैं. मारुति सुजुकी ने पहले ही नई फ्रोंक्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है और इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है. इसकी कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू है और 13.14 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, जिम्नी 5-डोर की कीमतों की घोषणा इस महीने के अंत में की जाएगी. अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले इस ऑफ-रोडर एसयूवी को 26,500 बुकिंग मिली हैं.

Maruti Suzuki Fronx में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 98.6bhp और 147.6Nm जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT का ऑप्शन है. इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी है, जो 88.5 बीएचपी आउटपुट देता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी का ऑप्शन आता है.

मारुति सुजुकी जिम्नी 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 103बीएचपी और 134एनएम जनरेट करता है. बेहतर ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए इसमें ऑलग्रिप प्रो 4X4 सिस्टम भी मिलता है, एसयूवी के साथ 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है.

Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

Trending news