पेट्रोल-डीजल की टेंशन नहीं, ये है सबसे किफायती हाइब्रिड कारें, कीमत 10 लाख से भी कम
Advertisement
trendingNow1975733

पेट्रोल-डीजल की टेंशन नहीं, ये है सबसे किफायती हाइब्रिड कारें, कीमत 10 लाख से भी कम

हाल के वर्षों में हाइब्रिड कारों का भी चलन बढ़ा है. ये कारें फ्यूल कारों से कहीं ज्यादा माइलेज देती हैं. मौजूदा समय में हाइब्रिड कारों के तीन प्रकार हैं

 

ये हैं टॉप 5 ईंधन बचाने वाली सबसे किफायती हाइब्रिड कारें

नई दिल्ली: कार खरीदने से पहले आप बहुत सारी चीजों के बारे में सोचते होंगे. कार खरीदने से पहले कुछ खास जरूरी चीजों पर ध्यान देना जरूरी भी है. आज हम आपको हाइब्रिड कार के बारे में बताने जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों के बाद हाइब्रिड कारें ईंधन बचाने में काफी कारगर साबित होती हैं. इन कारों में इंजन के साथ हाइब्रिड तकनीक दी जाती है. जिसके बाद इंजन और बैटरी की ताकत का मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिलता है.

  1. हाईब्रिड कार फ्यूल कारों से कहीं ज्यादा माइलेज देती हैं
  2. हाईब्रिड कारों के तीन प्रकार होते हैं
  3. पेट्रोल डीजल कारों के मुकाबले कहीं ज्यादा माइलेज भी देती हैं
  4.  

हालांकि भारतीय बाज़ार में बहुत सारे हाइब्रिड मॉडल बेचे नहीं जा रहे और इनमें से भी बजट में आने वाली कारों की संख्या काफी कम है. 

हाइब्रिड कारों के तीन प्रकार

हाइब्रिड कारों के तीन प्रकार होते हैं जिनमें फुल हाइब्रिड, माइल्ड हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड आते हैं. वैसे तो हमारे बाज़ार में टोयोटा से लेकर वॉल्वो और लैक्सस से लेकर BMW की हाइब्रिड कारें उपलब्ध हैं, लेकिन भारत में बिकने वाली अधिकांश किफायती हाइब्रिड कारें मारुति सुज़ुकी बनाती है. यहां हम आपको इसी तरह की कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं.

टोयोटा ग्लान्ज़ा हाइब्रिड

हाइब्रिड कारों के मामले में टोयोटा का अनुभव लंबा है और कैमरी, वेलफायर और प्रियस जैसी महंगी हाइब्रिड कारों के अलावा कंपनी भारत में सबसे किफायती हाइब्रिड कार भी बेचती है. टोयोटा ग्लान्ज़ा असल में मारुति सुज़ुकी की बलेनो ही है जिसे दोनों कंपनियों की साझेदारी के बाद बाज़ार में लाया गया है. ग्लान्ज़ा के साथ सुज़ुकी का 1.2-लीटर के12एन इंजन दिया गया है जो स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है. यह हाइब्रिड इंजन 88 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. इस इंजन को 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है. जहां कार का पेट्रोल वेरिएंट 21.01 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं हाइब्रिड मॉडल 23.87 किमी/लीटर माइलेज देता है. कार की बैटरी कायनेटिक ऐनर्जी से चार्ज होती है. 

दिल्ली में ग्लान्ज़ा हाइब्रिड एक्सशोरूम कीमत रु 7.99 लाख है.

ये भी पढ़ें: Kia Seltos X Line से लेकर MG Astor तक, त्योहारों में लॉन्च होने वाली हैं ये शानदार कारें, आपके बजट में कौन है फिट, देखिए

मारुति सुज़ुकी एस-क्रॉस हाइब्रिड

मारुति सुज़ुकी के डीज़ल इंजन वाले मॉडल की बिक्री बंद करने के बाद कंपनी ने हाल में एसयूवी का हाइब्रिड वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है. नई मारुति सुज़ुकी एस-क्रॉस के साथ सुज़ुकी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक दी गई है और एसयूवी 1.5-लीटर वीएस6 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई है. यह इंजन 103 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाने की क्षतमा रखता है. कार का इंजन 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ आता है जिसकी मदद से एसयूवी 1 लीटर पेट्रोल में 18.55 किमी तक चलती है. बता दें कि कंपनी 2022 तक इस कार का पूरी तरह हाइब्रिड मॉडल भी लॉन्च करने वाली है.

मारुति सुज़ुकी ने एस-क्रॉस हाइब्रिड की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 8.39 लाख रखी है.

मारुति सुज़ुकी सिआज़ हाइब्रिड

मारुति सुज़ुकी की ओर से देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली हाइब्रिड सेडान में एक सिआज़ हाइब्रिड दिखने में काफी खूबसूरत कार है. इस कार के साथ सुज़ुकी की स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक मिली है. सिआज़ हाइब्रिड की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 8.42 लाख है और इस कीमत के साथ बाज़ार में बाकी हाइब्रिड कारों के मुकाबले यह काफी बढ़त बनाए हुए है. कार के साथ 1.5-लीटर के15 स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 21 किमी/लीटर माइलेज देता है. यह इंजन 102 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसे 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने कुछ समय पहले कार के डीज़ल इंजन की बिक्री बंद कर दी है और अब यह सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है.

विटारा ब्रेज़ा हाइब्रिड

भारतीय बाज़ार में मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा को काफी पसंद किया जाता रहा है और इसके हाइब्रिड मॉडल के लिए अच्छी मांग कंपनी को मिलती रही है. नई विटारा ब्रेज़ा हाइब्रिड की एक्सशोरूम कीमत रु 9.85 लाख है. एसयूवी के साथ 1.5-लीटर के15 स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिला है जो 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. यह इंजन 103 बीएचपी ताकत और 138 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. एक लीटर पेट्रोल में यह कार 18.76 किमी चलती है. बता दें कि मारुति सुज़ुकी जल्द ही भारतीय बाज़ार में स्विफ्ट हैचबैक का भी हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जो सबसे किफायती हाइब्रिड कारों में एक होगी.

ये भी पढ़ें: अब कहीं भी कभी भी चार्ज कर सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, Ez4EV ने बनाया चलता फिरता चार्जिंग स्टेशन

एमजी हैक्टर

चीन के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कार कंपनी मॉरिस गैराजेस ने कुछ समय पहले देश में एमजी हैक्टर का हाइब्रिड वेरिएंट लॉन्च किया है, लेकिन कीमत के हिसाब से कार में फीचर्स की भरमार है और ताकत के मामले में भी यह दमदार एसयूवी है. एमजी हैक्टर हाइब्रिड तीन वेरिएंट्स - स्मार्ट, शार्प और सुपर में लॉन्च की गई है. एसयूवी के साथ 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन दिया गया है जो बेल्ट स्टार्टर जनरेटर के साथ आता है. यह इंजन 138 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ कंपनी ने 48 वोल्ट का हाइब्रिड सिस्टम दिया है. कंपनी का दावा है कि यह हाइब्रिड सिस्टम 11 प्रतिशत तक ईंधन बचाएगा, वहीं Co2 की मात्रा को 12 प्रतिशत तक घटाएगा.

जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 14.99 लाख है. 

भारत में कुछ और भी कारें हैं जिन्हें जल्द ही हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जाने वाला है इनमें सबसे ज़्यादा इंतज़ार होंडा सिटी हाइब्रिड का हो रहा है. जैसा हमने पहले बताया कि सबसे किफायती कार के रूप में मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट हाइब्रिड बाज़ार में जल्द लाई जाएगी.

LIVE TV

Trending news