नई Bajaj Pulsar 250 हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Advertisement

नई Bajaj Pulsar 250 हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

New Bajaj Pulsar 250: बजाज ऑटो ने 28 अक्टूबर 2021 को नई बजाज पल्सर 250 लॉन्च की जा है. बजाज पल्सर 250 के दो वेरिएंट-नेकेड या N250,  सेमी-फेयर्ड 250F को लॉन्च किया है.

लॉन्च हुई नई बजाज पल्सर 250

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी 2 व्हीलर्स वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने आज 28 अक्टूबर को नई पल्सर बाइक को लॉन्च किया है. बजाज ने इससे पहले नई पल्सर को टीजर जारी किया था और अनुमान लगाया जा रहा है कि Bajaj 250 F की तरह ही इस बाइक को Bajaj Pulsar 250 F कहा जाएगा और इसमें सेमी-फेयर्ड सेटअप मिलेगा. बजाज ने इस बाइक के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. पहले का नाम Bajaj Pulsar F250 और दुसरे का नाम Bajaj Pulsar N250 रखा है.

  1. आज लॉन्च हुई नई बजाज पल्सर 250
  2. कई बार जारी कर चुकी है टीजर
  3. शानदार फीचर्स के साथ आएगी बाइक

टीजर पहले ही कर दिया था जारी

बजाज ने बीते दिनों ने इस बाइक का टीजर भी जारी किया था, जिसमें इसकी हल्की सी झलक देखने को मिली थी. इसमें फेयरिंग-माउंटेड रियरव्यू मिरर्स, स्प्लिट सीट्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, LED DRLs, और प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ सेमी फेयरिंग मिलती है. बजाज पल्सर 250 के दो वेरिएंट-नेकेड या N250 और सेमी-फेयर्ड 250F को कंपनी ने आज लॉन्च कर दिया है.

ये भी पढ़े: आपने अपनी कार तो बेच दी, लेकिन उस पर लगे FASTag का क्या होगा? यहां जानें जवाब

दमदार इंजन के साथ आएगी बाइक

रिपोर्ट्स के अनुसार नई पल्सर 250 में वीवीए (वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन) तकनीक के साथ एक नया इंजन प्लेटफॉर्म होगा. वीवीए प्रणाली न केवल छोटे और मिड-श्रेणी के प्रदर्शन में सुधार करती है, बल्कि इसमें ईंधन की भी कम खपत होती है. यह एक नए 250CC, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च हुई है जो 24.5 bhp पावर और 21.5 Nm का टार्क देती है. 

मोनोशॉक यूनिट देने वाली होगी पहली बाइक

Bajaj Pulsar 250  स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी. सस्पेंशन ड्यूटी करने के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में स्विंगआर्म के साथ मोनोशॉक होगा. आपको बता दें कि 2021 बजाज पल्सर 250 मोनोशॉक यूनिट की सुविधा देने वाली पहली गैर-एलएस/एनएस पल्सर होगी. बाइक में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक होंगे.

ये भी पढ़े: वाहन बीमा खरीदते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना रिजेक्ट हो सकता है क्लेम

इतनी है कीमत

बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स शो रूम) रखी गई है, वहीं सेमी फायर्ड यानी F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है.

LIVE TV

Trending news