इस नई Hyundai SUV में होंगे एक्सटर और क्रेटा जैसे डिजाइन एलिमेंट, मिलेंगे ये फीचर्स
Advertisement
trendingNow11881217

इस नई Hyundai SUV में होंगे एक्सटर और क्रेटा जैसे डिजाइन एलिमेंट, मिलेंगे ये फीचर्स

New Hyundai Alcazar: इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा मिलने की संभावना है.

Hyundai Alcazar

New Hyundai Alcazar Design Elements: हाल ही में नई Hyundai Alcazar SUV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इससे पुष्टि होती है कि एसयूवी को मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है. इसके अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स को कैमोफ्लाज से छिपाया गया था. इसीलिए, इससे जुड़ी जानकारी अभी सीमित है. हालांकि, नई Hyundai Alcazar में एक्सटर में देखी गई ब्रांड की फ्रेश डिजाइन लैंगुएज मिलने की उम्मीद है. इसके कुछ कॉस्मेटिक बदलाव क्रेटा फेसलिफ्ट जैसे हो सकते हैं, जो 2024 की शुरुआत में आ सकती है.

डिजाइन

सामने की ओर अपडेटेड अल्कज़ार में एक रि-डिजाइन्ड ग्रिल, डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैंप क्लस्टर और रिवाइज्ड बम्पर होने की संभावना है. वहीं, साइड प्रोफाइल में काफी हद तक बदलाव नहीं होने की उम्मीद है. इसमें अलॉय व्हील का नया सेट हो सकता है. पीछे के भाग में नई एलईडी टेललाइट्स और बम्पर में मिल सकता है.

केबिन में बदलाव

केबिन के अंदर भी हल्के बदलाव की उम्मीद है. नई Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में अपडेटेड अपहोल्स्ट्री, अपग्रेडेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवाइज्ड स्टीयरिंग व्हील की पेशकश की जा सकती है. इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड ड्राइवर की सीट और बोस ऑडियो सिस्टम मिलने की संभावना है.

इंजन

इंजन लाइनअप अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है. नई Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के साथ आएगी, जो क्रमशः 160bhp और 115bhp जनरेट करते हैं. दोनों इंजन आरडीई स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.

Trending news