Ola S1 Pro Electric Scooter हुआ 10 हजार रुपये सस्ता! कंपनी लाई नया ऑफर
Advertisement
trendingNow11370114

Ola S1 Pro Electric Scooter हुआ 10 हजार रुपये सस्ता! कंपनी लाई नया ऑफर

Ola S1 Pro: S1 Pro में 4 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलताहै, जिसके बारे में दावा है कि यह 181 किमी प्रति चार्ज राइडिंग रेंज दे सकता है. इसमें हाइपरड्राइव मोटर मिलती है, जो 11.3 बीएचपी और 58 एनएम आउटपुट देती है.

Ola S1 Pro Electric Scooter हुआ 10 हजार रुपये सस्ता! कंपनी लाई नया ऑफर

Ola S1 Pro Discount Offer: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने नवरात्रि के मौके पर अपने संभावित ग्राहकों के लिए स्पेशल डिस्काउंट पेश किया है. बेंगलुरु स्थित EV निर्माता अपने फ्लैगशिप Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 रुपये की छूट दे रही है. कंपनी के मुताबिक, डिस्काउंट ऑफर 5 अक्टूबर 2022 तक और केवल नए खरीदारों के लिए वैलिड है. इसके साथ ही, पांच साल के एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज पर भी 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है. ओला एस 1 प्रो आम तौर पर 1.40 लाख रुपये में बिकता है जबकि वर्तमान में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.30 लाख रुपये, एक्स-शोरूम में मिल सकता है. फेस्टिव सीजन ऑफर के तौर पर ओला इलेक्ट्रिक की ओर से जीरो प्रोसेसिंग फीस पर लोन ऑफर किया जा रहा है, जो 8.99 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर पर उपलब्ध है.

S1 Pro में 4 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलताहै, जिसके बारे में दावा है कि यह 181 किमी प्रति चार्ज राइडिंग रेंज दे सकता है. इसमें हाइपरड्राइव मोटर मिलती है, जो 11.3 बीएचपी और 58 एनएम आउटपुट देती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो ओला एस1 प्रो की टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटा है. ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि नियमित चार्जर से S1 Pro को 6.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन कंसोल मिलता है, जिसमें तमाम जानकारियां मिलती हैं. यह ओला के मूव ओएस 2.0 सॉफ्टवेयर पर चलता है.

Ola S1 Pro का मुकाबला

बाजार में Ola S1 Pro का मुकाबला Ather 450X और TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स है. Ather 450X की कीमत 1,55,657 रुपये है. यह 146 किलोमीटर  प्रति चार्ज राइडिंग रेंज दे सकता है. वहीं, TVS iQube की कीमत एक लाख रुपये के करीब है. यह 100km से लेकर 146km तक की रेंज (वेरिएंट के आधार पर) ऑफर करता है. यह 0 से 80 फीसदी तक 5 घंटे में चार्ज हो जाता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news