Advertisement
trendingPhotos1154551
photoDetails1hindi

BMW C 400 GT: बिना हेलमेट पहने स्टार्ट ही नहीं होगा ये स्कूटर, चलाना तो भूल ही जाएं

लग्जरी कार ब्रांड के टू-व्हीलर धड़े BMW मोटरराड ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में बिल्कुल नया और दमदार स्कूटर सी 400 जीटी लॉन्च किया है. ये स्कूटर ना सिर्फ बहुत दमदार है, बल्कि बेहतरीन लुक के साथ आता है. इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि बिना हेलमेट पहने इसे स्टार्ट ही नहीं किया जा सकता. इस स्कूटर के साथ 350 सीसी का इंजन दिया गया है जो 34 बीएचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 139 किमी/घंटा है. स्कूटर की सीट के नीचे डिक्की को कंपनी ने फ्लैक्सकेस नाम दिया है और इसमें हेलमेंट पूरा समा जाता है. हेलमेट रखते ही फ्लैक्स केस खुल जाता है और जबतक ये खुला रहता है तबतक स्कूटर स्टार्ट ही नहीं होता.

रॉयल एनफील्ड जितना दमदार

1/4
रॉयल एनफील्ड जितना दमदार

BMW का ये स्कूटर 350 सीसी इंजन के साथ आता है जिससे ये रॉयल एनफील्ड की बाइक्स जितना दमदार हो जाता है.

पूरी तरह आयातित स्कूटर

2/4
पूरी तरह आयातित स्कूटर

BMW ने इस स्कूटर को बतौर कंप्लीटली-बिल्ट यूनिट भारत में लॉन्च किया है जिससे ये मार्केट में बहुत महंगी बिक रही है.

कार जितनी है स्कूटर की कीमत

3/4
कार जितनी है स्कूटर की कीमत

BMW पहले से लग्जरी कारों के लिए मशहूर है, ऐसे में इसके स्कूटर की कीमत भी 10.40 लाख रुपये रखी गई है.

कार वाले फीचर्स से लैस

4/4
कार वाले फीचर्स से लैस

BMW मोटरराड ने इस दमदार स्कूटर को कार जैसे फीचर्स से लैस किया है जिनमें हैंडल के दोनों ओर डैशबोर्ड शामिल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़