टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को तगड़ा मुकाबला देने आ रही किआ की EV9
दिखने में बेहतरीन और आधुनिक है किआ EV9 का ऐक्सटीरियर
पिछला हिस्सा भी दमदार, बिना ताम-झाम वाला लेकिन दिखने में अच्छा
साइड प्रोफाइल भी तगड़ा, अलग किस्म के अलॉय व्हील्स
केबिन को देखकर आपको याद आ सकता है हवाई जहाज का कॉकपिट
कार को सभी जगह LED लाइट्स मिले हैं जो इसके लुक को और बेहतर बनाते हैं
LED टेललाइट्स का अलग ही अंदाज है जो छत तक जाते हैं
किआ ने EV9 कॉन्सेप्ट के केबिन को बेहद आधुनिक बनाया है जो अपने आप में अनोखा है
बेहतरीन दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील और बड़े आकार का टचस्क्रीन सिस्टम
नई कार की बैठक व्यवस्था भी साफ-सुथरी और बिल्कुल अलग किस्म की है
ट्रेन्डिंग फोटोज़