नई दिल्ली. आज के समय में स्मार्टफोन खरीदते समय हम कई सारी बातों का ध्यान रखते हैं और क्योंकि आज स्मार्टफोन्स काफी महंगे होते हैं, उन्हें सेफ रखना जरूरी है. आज हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की बात कर रहे हैं जिनके फीचर तो अच्छे हैं ही लेकिन साथ ही, ये फोन्स वॉटरप्रूफ हैं.
शाओमी के इस स्मार्टफोन को आप 15,745 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. यह फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है और दमदार बैटरी के साथ इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे.
एंड्रॉयड 11 पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन 128GB के इंटरनल स्टोरेज और IP67 रेटिंग के साथ आता है. इसे आप फ्लिपकार्ट से 26,875 रुपये में खरीद सकते हैं.
iPhone 11 Pro भी IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसकी कीमत 1,21,300 रुपये जिसे 99,900 रुपये में खरीद सकते हैं और एक्सचेंज ऑफर से आप 14,250 रुपये तक की बचत और कर सकते हैं.
पोको के इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं और यह फोन स्प्लैश प्रूफ है. इसे आप एक्स्ट्रा छूट के बाद 16,149 रुपये में खरीद सकते हैं.
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 39,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन को मिली IP68 रेटिंग इसे पानी और धूल दोनों से बचाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़