Advertisement
trendingPhotos1039959
photoDetails1hindi

रफ्तार और खूबसूरती का बेमिसाल कॉम्बो है ये बेहद महंगी सुपरकार, देखेंगे तो देखते रह जाएंगे

इटली की सुपरकार निर्माता मसेराती ने खूबसूरत और दमदार MC20 कार लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत भारत में एक्सशोरूम कीमत 3.65 करोड़ रुपये रखी गई है. इस कार के साथ बेहद दमदार 3.0-लीटर वी6 इंजन दिया गया है जो 641 बीएचपी ताकत और 730 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

दिखने में खूबसूरत

1/4
दिखने में खूबसूरत

ये कार दिखने में बहुत खूबसूरत है और इस कीमत पर उम्मीद भी यही होती है.

तूफानी रफ्तार

2/4
तूफानी रफ्तार

दमदार इंजन के साथ ये कार 325 किमी/घंटा तक चलती है.

हाइटेक केबिन

3/4
हाइटेक केबिन

कंपनी ने इस लग्जरी सुपरकार के केबिन को शानदार मटेरियल से तैयार किया है.

शानदार रियर प्रपोर्शन

4/4
शानदार रियर प्रपोर्शन

इसका पिछला हिस्सा दिखने में बहुत खूबसूरत है जो एयरोडायनामिक्स से लैस है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़