जर्मनी की कार निर्माता पॉर्श ने एक बेहद खूबसूरत कार बनाई है जिसका नाम 911 करेरा है जो मार्केट की सबसे पुरानी सुपरकार्स में एक है. इस कार को देखकर ऐसा लगता है कि काश हम भी अमीर होते और इस कार को खरीद पाते, लेकिन इसे देखकर भी खुश हुआ जा सकता है. पॉर्श दुनिया के साथ भारत में भी ये कार बेचती है जिसकी शुरुआती कीमत की 1 करोड़ रुपये है. इस कार के साथ 3-लीटर का बॉक्सर इंजन दिया गया है जो बेहद दमदार है और कंपनी ने इसके साथ 7-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है.
ये ना सिर्फ दिखने में सुदर है, बल्कि इसका इंजन भी बहुत दमदार है.
दुनिया भर के मार्केट के साथ-साथ पॉर्श इस कार को भारत में भी बेचती है.
इस कार की कीमत 1 करोड़ रुपए से शुरू होती है जो चुकाना सबके बस की बात नहीं है.
पॉर्श ने 911 करेरा के पिछले हिस्से में 3.0-लीटर का दमदार इंजन लगाया है.
कार के अगले हिस्से में बेहतरीन एयरोडायनामिक्स दिए गए हैं जिससे ये सड़क पर जमी रहती है.
पॉर्श 911 करेरा का केबिन देखते ही आपको इसकी लग्जरी का अंदाजा हो जाता है.
इस सुपरकार को स्पोर्ट्स सीट्स दी गई हैं जो बहुत आरामदायक नजर आ रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़