रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में 650 ट्विन्स एनिवर्सरी एडिशन (650 Twins Anniversary Edition) की 120 यूनिट्स को सिर्फ 120 सेकेंड में बेच कर रिकॉर्ड बनाया था. आपको बता दें कि Interceptor 650 और Continental GT 650 के इस एडिशन को खास Royal Enfield की 120वीं सालगिरह मनाने के लिए बनाया गया था. देश की प्रमुख जबरदस्त परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने EICMA 2021 में Royal Enfield 650 ट्विन एनिवर्सरी एडिशन मॉडल को लॉन्च किया था. अब रॉयल एनफील्ड की ये स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल ऑस्ट्रेलिया में भी पूरी बिक गई है. दिलचस्प है कि भारत के नहीं, ऑस्ट्रेलिया के मार्केट में भी सिर्फ 24 घंटे में ही ये शानदार मोटरसाइकिल पूरी तरह बिक गई है.
भारत में बिकना स्वाभाविक था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में 24 घंटे के बाद बिकी सभी रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन.
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल को ईआईसीएमए 2021 में पेश किया गया था.
रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल का उत्पादन सीमित संख्या में किया गया है.
नया स्पेशल एडिशन रॉयल एनफील्ड की 120वीं वर्षगांठ के मौके पर पेश किया गया था.
इतनी तेजी से बिक्री की सबसे बड़ी वजह मोटरसाइकिल का शानदार लुक है जो बहुत खूबसूरत है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़