रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया Bullet 350 का नया वर्जन, सस्ता होगा मेंटीनेंस
Advertisement
trendingNow1561566

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया Bullet 350 का नया वर्जन, सस्ता होगा मेंटीनेंस

अब इंजन ऑयल बदलने की जरूरत एक साल या 10000 किलोमीटर पर पड़ेगी. कंपनी का कहना है कि इससे मोटरसाइकिल की मेंटेनेंस कॉस्ट तीन साल में 40 प्रतिशत कम हो जाएगी. 

फोटो सभार ट्विटर.

नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)ने Bullet 350 के नए मॉडल को लॉन्च किया है. हालांकि, इसकी कीमत पुराने मॉडल की तुलना में कम है. इसकी कीमत 1.12 लाख से शुरू हो रही है. वहीं, Bullet 350 ES की कीमत 1.27 लाख से शुरू होती है. जानकारी के मुताबिक, नए मॉडल को कई और कलर ऑप्शन में उतारा गया है. नया बुलेट स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 11000 रुपये और बुलेट ES वर्जन से करीब 22000 रुपये सस्ता है. इस मॉडल का नाम Bullet 350 RE रखा गया है.

दोनों ही मोटरसाइकिल में 346 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन है जो 20PS, 5,250rpm पावर जेनरेट करता है और 4,000rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 280एमएम डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस और 153 एमएम ड्रम ब्रेक से लैस है.

इस सेगमेंट की बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड इन दिनों कम डिमांड की वजह से बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है. इसके पीछे सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर जोर देना और इंश्योरेंस कॉस्ट में बढ़ोतरी एक बड़ी वजह है.Royal Enfield के इस मोटरसाइकिल कस्टमर को अब हर छह महीने या 5000 किलोमीटर पर इंजन ऑयल बलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब इंजन ऑयल बदलने की जरूरत एक साल या 10000 किलोमीटर पर पड़ेगी. कंपनी का कहना है कि इससे मोटरसाइकिल की मेंटेनेंस कॉस्ट तीन साल में 40 प्रतिशत कम हो जाएगी. 

Trending news