Upcoming Bike: ये होगी Royal Enfield की सबसे महंगी बाइक! लॉन्च से पहले सड़क पर दिखी, मिलेंगे ऐसे फीचर्स
Advertisement
trendingNow11341855

Upcoming Bike: ये होगी Royal Enfield की सबसे महंगी बाइक! लॉन्च से पहले सड़क पर दिखी, मिलेंगे ऐसे फीचर्स

Royal Enfield Upcoming Bike: सुपर मेटेओर में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं. रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेओर 650 कंपनी के 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित सबसे महंगा मॉडल होगा.

Upcoming Bike: ये होगी Royal Enfield की सबसे महंगी बाइक! लॉन्च से पहले सड़क पर दिखी, मिलेंगे ऐसे फीचर्स

Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में सुपर मेटेओर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) को लॉन्च कर सकती है. मॉडल के हाल ही में देखे जाने से पता चलता है कि यह 2022 के अंत तक या 2023 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट और जानकारी का खुलासा अभी होना बाकी है. सुपर मेटेओर 650 को हाल ही में अपने फाइनल प्रोडक्शन अवतार में देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन के बारे में काफी जानकारी मिली है. इसके टेस्ट म्यूल में रेट्रो-स्टाइल राउंड हेडलैम्प दिखे, जिसके ऊपर नॉन-एडजस्टेबल बड़ी विंडशील्ड लगी थी.

बाइक में क्रैश गार्ड, रोड बायस्ड टायर्स, अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड फुटपेग्स, लो स्लंग, फैटर रियर फेंडर, राउंड टेललैंप और टर्न इंडिकेटर्स तथा ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम लगा दिखा. इसके अलावा, इससे पहले सामने आई स्पाई फोटोज से पता चला था कि कंपनी बाइक के साथ कई टूरिंग-फ्रेंडली एक्सेसरीज़ पेश करेगी. आरई सुपर मेटेओर 650 में बायीं तरफ हार्ड केस पैनियर मिलेगा. इसमें पीछे बैठने वालों के लिए फ्लैट फुटरेस्ट, ऑक्जिलरी लाइट वाला इंजन गार्ड, टेल रैक पर टॉप बॉक्स और लंबी विंडस्क्रीन होगी. 

आरई मेटेओर 350 की तरह रॉयल एनफील्ड मेटेओर 650 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. ट्रिपर नेविगेशन के लिए एक छोटा पैड भी दिया जा सकता है. नई आरई 650 मोटरसाइकिल में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ 648cc, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन होगा. यह वही इंजन है, जो आरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में मिलता है. यह 47PS पावर और 52Nm टार्क जनरेट करता है. क्रूजर में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है. इसके सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिल सकते हैं. 

बाइक में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं. रॉयल एनफील्ड सुपर मेटेओर 650 कंपनी के 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित सबसे महंगा मॉडल होगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news