बिना एक्सीडेंट के खुल जाए एयर बैग तो क्या होगा? जानें ऐसा होने पर क्या होगी ड्राइवर और पैसेंजर की हालत
Advertisement
trendingNow12486467

बिना एक्सीडेंट के खुल जाए एयर बैग तो क्या होगा? जानें ऐसा होने पर क्या होगी ड्राइवर और पैसेंजर की हालत

Car Airbag Tips: कार ओनर्स के मन में ये सवाल रहता ही है कि अगर बिना वजह के एयरबैग खुल जाए तो क्या होगा, ऐसे में आज हम आपको इसके परिणाम और इसके पीछे का कारण बताने जा रहे हैं. 

बिना एक्सीडेंट के खुल जाए एयर बैग तो क्या होगा? जानें ऐसा होने पर क्या होगी ड्राइवर और पैसेंजर की हालत

Car Airbag Tips: अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि क्या बिना एक्सीडेंट के भी कार में लगा हुआ एयर बैग खुल सकता है तो आज हम आप लिए इसका जवाब लेकर आए हैं. दरअसल बिना एक्सीडेंट के भी कभी-कभी एयरबैग खुल सकते हैं, जिसे अनियंत्रित या अनटाइमली एयरबैग डिप्लॉयमेंट कहा जाता है. यह समस्या आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक या सेंसर की खराबी, वायरिंग इश्यू, या किसी और मेकैनिकल खराबी के कारण हो सकती है.

अगर ऐसा होता है, तो इसके कुछ संभावित परिणाम हो सकते हैं:

ड्राइवर और पैसेंजर की हालत:

अचानक झटका: एयरबैग बहुत तेजी से खुलता है (लगभग 150 से 200 मील प्रति घंटा की स्पीड पर). बिना एक्सीडेंट के अचानक खुलने से ड्राइवर या पैसेंजर को तेज झटका लग सकता है.

चोटें: एयरबैग का तेज़ प्रहार ड्राइवर और पैसेंजर के सिर, चेहरे, और छाती पर चोट पहुंचा सकता है. खासकर अगर वे सीट बेल्ट नहीं पहने हुए हैं तो चोटें और गंभीर हो सकती हैं. कुछ मामलों में जलने के निशान भी हो सकते हैं.

ड्राइवर का नियंत्रण खोना: अगर ड्राइविंग के दौरान एयरबैग खुलता है, तो ड्राइवर घबरा सकता है और वाहन पर से नियंत्रण खो सकता है, जिससे संभावित दुर्घटना हो सकती है.

सांस लेने में कठिनाई: एयरबैग के साथ निकलने वाली धूल और गैस (आमतौर पर सोडियम एजाइड) से अस्थायी सांस लेने में परेशानी हो सकती है.

ऐसा होने पर क्या करें?

तुरंत गाड़ी रोकें: अगर ड्राइविंग के दौरान ऐसा होता है तो गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर रोकें.

गाड़ी को रिपेयर कराएं: एयरबैग सिस्टम की जांच के लिए गाड़ी को सर्विस सेंटर ले जाएं ताकि खराबी का पता लगाया जा सके और उसे ठीक किया जा सके.

कार मैन्युफैक्चरर से संपर्क करें: कभी-कभी ये समस्या कार के डिज़ाइन या प्रोडक्शन में गड़बड़ी के कारण होती है. ऐसे में मैन्युफैक्चरर को संपर्क करना जरूरी है, ताकि समस्या की जानकारी दी जा सके और सही रिपेयर या रिकॉल हो सके.

इस तरह के घटनाओं को रोकने के लिए हमेशा गाड़ी की सही मेंटेनेंस कराते रहना और कार के एयरबैग सिस्टम की समय-समय पर जांच कराना महत्वपूर्ण है.

Trending news