TATA कार खरीदने वाले हैं तो इस महीने ये काम होगा और भी फायदेमंद, मिल रहे तगड़े ऑफर्स
Advertisement
trendingNow11182803

TATA कार खरीदने वाले हैं तो इस महीने ये काम होगा और भी फायदेमंद, मिल रहे तगड़े ऑफर्स

Tata Car Offers: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कुछ दिन पहले ही अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है और अब कंपनी ने मई 2022 में अपनी चुनिंदा कारों पर दमदार डिस्काउंट (Discounts) देने की घोषणा कर दी है. टाटा Tiago, Tigor, Nexon, Safari और Harrier पर कंपनी ने 45,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है.

कंपनी ने इन कारों पर कुल 45,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दिए हैं

Tata Car Offers: बीते कुछ सालों से टाटा मोटर्स की बिक्री में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है और इस बिक्री में और भी ज्यादा बढ़ोतरी करने के लिए कंपनी ने मई 2022 में जोरदार ऑफर्स दिए हैं. टाटा टिआगो, टाटा टिगोर, टाटा हैरियर और टाटा सफारी पर कंपनी ने कई तरह के डिस्काउंट दिए हैं. इनमें कैश डिस्काउंट/कंज्यूमर ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. कंपनी ने इन कारों पर कुल 45,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को दिए हैं. इस खबर में हम आपको ना सिर्फ कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट्स के बारे में बता रहे हैं, बल्कि कारों की शुरुआती कीमत की जानकारी भी आपको देंगे.      

टाटा टिआगो (Tata Tiago)

मई में टाटा मोटर्स (TATA Motors) अपनी पॉपुलर हैचबैक टिआगो पर 23,000 रुपये तक लाभ दे रही है. भारत में इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.23 लाख रुपये है. कंपनी ने कार के एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया है, वहीं कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 3,000 रुपये का फायदा मिलेगा. एक्सजैड और इससे महंगे वेरिएंट्स पर कंपनी 10,000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है.

टाटा टिगोर (Tata Tigor)

ये कंपनी की काफी पॉपुलर सेडान है जिसपर कुल 23,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.83 लाख रुपये है. टिगोर के एक्सई, एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. कार के एक्सजैड और इससे महंगे वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक कंज्यूमर डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

टाटा नैक्सॉन (Tata Nexon)

टाटा मोटर्स ने पॉपुलर नैक्सॉन एसयूवी पर कुल 20,000 रुपये तक के ऑफर्स दिए हैं. इनमें 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट पर कोई एक्सचेंज बोनस ग्राहकों को नहीं मिलेगा. बता दें कि नैक्सान के बेस वेरिंएट की एक्सशोरूम कीमत 7.43 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें : Hyudai कार खरीदने वाले हैं तो आपके मतलब की खबर, अब और सस्ती मिलेंगे ये किफायती कारें

टाटा हैरियर (Tata Harrier)

टाटा की दमदार एसयूवी हैरियर पर कुल 45,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.53 लाख रुपये है. टाटा हैरियर के एक्सई और एक्सएम वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया गया है.

टाटा सफारी (Tata Safari)

कुछ समय पहले ही सफारी नेमप्लेट की भारत में वापसी हुई है और अब कंपनी इस एसयूवी पर कुल 40,000 रुपये तक लाभ दे रही है. इस एसयूवी की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.02 लाख रुपये है. कंपनी ने सफारी के एक्सई और एक्सएम वेरिएंट पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया है.

Trending news