Tata New CNG Car: कंपनी भारत में अपनी एक और सीएनजी गाड़ी लॉन्च करेगी. यह कंपनी की टियागो एनआरजी का सीएनजी वर्जन (Tiago NRG iCNG) होगा. यह कंपनी की Tata Tiago NRG पर बेस्ड होगी.
Trending Photos
Tiago NRG CNG Launch: टाटा मोटर्स जल्द ही मारुति वैगनआर और सिलेरियो की टेंशन बढ़ाने जा रही है. कंपनी भारत में अपनी एक और सीएनजी गाड़ी लॉन्च करेगी. यह कंपनी की टियागो एनआरजी का सीएनजी वर्जन (Tiago NRG iCNG) होगा. यह कंपनी की Tata Tiago NRG पर बेस्ड होगी. कंपनी ने अपने YouTube चैनल पर अपकमिंग Tiago NRG iCNG का एक टीज़र वीडियो जारी किया है. इसमें कंपनी ने इसे "भारत की पहला टफरोडर सीएनजी" कहा है. टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ी को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
क्या होगी कीमत
बता दें कि स्टैंडर्ड टियागो हैचबैक पहले से ही सीएनजी विकल्प में आती है. टियागो सीएनजी की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होकर 7.82 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं, टियागो एनआरजी की कीमत वर्तमान में 6.42 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि टियागो एनआरजी iCNG को की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से लगभग 90,000 रुपये ज्यादा हो सकती है.
On today's special date, Your wish is OUR command.
Brace yourself for a new way to rule the sacred lands and toughest terrains.
Make a wish and stay tuned.#BlackPanther #WakandaForever #Marvel #TiagoNRG #LiveDifferent #UrbanToughroader #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/wLlNsuyELV
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 11, 2022
पावरट्रेन की बात करें तो Tiago iCNG में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है. यह पेट्रोल मोड में 86 PS की पावर और 113 Nm का टार्क देता है. जबकि CNG मोड में इंजन 73.4 PS और 95 Nm का टॉर्क दे सकता है. कंपनी Tiago NRG iCNG में भी इसी इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा. कंपनी की टियागो सीएनजी 26KM से ज्यादा का माइलेज ऑपर करती है.
आपको बता दें कि टाटा टियागो का एनआरजी वर्जन स्टैंडर्ड टियागो से ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है. इसमें बोल्ड बंपर, चारों तरफ क्लैडिंग, नए व्हील्स, रूफ रेल्स, बॉडी कलर एक्सटीरियर का इस्तेमाल देखने को मिलता है. इसमें स्टैंडर्ड टियागो से 11mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर