Tata Punch: टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. इसके दो मॉडल- नेक्सन और पंच सबसे ज्यादा बिकते हैं. हालांकि, पंच को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए अभी बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है.
Trending Photos
Tata Punch Sales: टाटा मोटर्स देश की तीसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. इसके दो मॉडल- नेक्सन और पंच सबसे ज्यादा बिकते हैं. हालांकि, पंच को भारतीय बाजार में लॉन्च हुए अभी बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है. दो साल से भी कम समय में यह एसयूवी लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में अच्छे से कामयाब रही. अब यह बिक्री के मामले में टाटा नेक्सन के बहुत करीब पहुंच चुकी है. बीते अक्टूबर (2023) महीने में इन दोनों के बिक्री आंकड़ों का अंतर बहुत ज्यादा नहीं था.
पंच दे रही नेक्सन को टक्कर!
अक्टूबर 2023 में टाटा की कुल बिक्री में नेक्सन और पंच, दो सबसे ज्यादा योगदान वाले मॉडल रहे. इन दो मॉडलों का टाटा की कुल बिक्री में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सा है. कुल 16,887 यूनिट्स की बिक्री के साथ नेक्सन पिछले महीने टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. वहीं, टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2023 में पंच माइक्रो एसयूवी की कुल 15,317 यूनिट्स बेची हैं. यानी, दोनों की बिक्री में कवल 1570 यूनिट्स का अंतर है.
टाटा कारों की बिक्री (अक्टूबर 2023)
-- Tata Nexon: 16887 यूनिट्स की बिक्री हुई
-- Tata Punch: 15317 यूनिट्स की बिक्री हुई
-- Tata Tiago: 5356 यूनिट्स की बिक्री हुई
-- Tata Altroz: 5984 यूनिट्स की बिक्री हुई
-- Tata Tigor: 1563 यूनिट्स की बिक्री हुई
-- Tata Harrier: 1896 यूनिट्स की बिक्री हुई
-- Tata Safari: 1340 यूनिट्स की बिक्री हुई
टाटा की टॉप सेलिंग कारों की कीमत
टाटा नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. वहीं, पंच की कीमत 6 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यानी, जहां से नेक्सन की कीमत शुरू होती हैं, उससे 1.42 लाख लाख रुपये ज्यादा में पंच का टॉप वेरिएंट आ जाता है. हालांकि, आपको बता दें कि पंच के मुकाबले नेक्सन एक सेगमेंट ऊपर की एसयूवी है.