इस सस्ती Electric Car की बुकिंग के लिए 'मारा-मारी'! कीमत बस 8.49 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow11502450

इस सस्ती Electric Car की बुकिंग के लिए 'मारा-मारी'! कीमत बस 8.49 लाख रुपये

Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में भारत में 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर ऑल न्यू टियागो ईवी लॉन्च की है. यह वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.

Trending Photos

इस सस्ती Electric Car की बुकिंग के लिए 'मारा-मारी'! कीमत बस 8.49 लाख रुपये

Tata Tiago EV Booking: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में भारत में 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर ऑल न्यू टियागो ईवी लॉन्च की है. यह वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. टाटा मोटर्स के अनुसार, टियागो ईवी को पहले ही 20,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं और इनमें से लगभग 25 प्रतिशत पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक हैं. टियागो ईवी के लिए बुकिंग इस साल सितंबर में शुरू हुई थी और शुरुआत में इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए वैलिड थी लेकिन बाद में कंपनी ने इस ऑफर को 20,000 खरीदारों तक बढ़ा दिया था.

महंगी होगी टाटा टियागो ईवी!

अब टाटा मोटर्स नए साल यानी जनवरी से टियागो ईवी की कीमतों में तीन से चार फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत में 30,000 रुपये से 35,000 रुपये तक का इजाफा होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी शैलेश चंद्रा का कहना है कि 'कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ इंट्रोडक्टरी कीमतों से जुड़ी नहीं है, बल्कि अन्य कारण भी हैं. बैटरी की कीमतों में 30-35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके असर को पूरी तरह से ग्राsहकों पर पास ऑन नहीं किया जा रहा है.'

टाटा टियागो ईवी के बारे में

टाटा टियागो ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन- 19.2kWh और 24kWh मिलते हैं. 24kWh बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर 74bhp और 114Nm जनरेट करता है जबकि 19.2kWH बैटरी के साथ मोटर 61bhp और 110Nm जनरेट करता है. 19.2kWh बैटरी वाला मॉडल 6.2 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकता है. वहीं, 24kWh बैटरी वाला मॉडल सिर्फ 5.7 सेकंड में यह काम कर सकता है. छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 250km है जबकि बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 315km है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news