Best Selling Car: मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. हालांकि दूसरे पायदान के लिए हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच जंग चलती रहती है.
Trending Photos
Tata vs Hyundai Car Sales: मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. हालांकि दूसरे पायदान के लिए हुंडई और टाटा मोटर्स के बीच जंग चलती रहती है. ऐसा ही कुछ अप्रैल के महीने में देखने को मिलता है. अप्रैल में जहां हुंडई की बिक्री 3.5 प्रतिशत बढ़ी है, वहीं टाटा मोटर्स की सेल में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 56,201 वाहन बेचे थे.
पिछले महीने कंपनी के वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 49,701 यूनिट्स हो गई जबकि साल भर समान अवधि में उसने 44,001 वाहन बेचे थे. हालांकि अप्रैल में कंपनी का निर्यात एक साल पहले के 12,200 वाहनों से घटकर 8,500 यूनिट्स पर आ गया. Hyundai Creta हर महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रहती है, जबकि दूसरे पायदान पर हुंडई वेन्यू का नंबर आता है.
इसी तरह टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटकर 69,599 यूनिट्स रह गई. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 72,468 वाहन बेचे थे. घरेलू वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत घटकर 68,514 यूनिट्स रह गई. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 71,467 यूनिट्स रहा था.
कंपनी ने कहा कि बीते माह उसकी यात्री वाहनों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 47,107 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 41,630 यूनिट्स रही थी. कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27 प्रतिशत घटकर 22,492 यूनिट्स पर आ गई, जो अप्रैल, 2022 में 30,838 यूनिट्स रही थी. Tata Nexon हर महीने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रहती है, जबकि दूसरे पायदान पर Tata Punch का नंबर आता है.