भारत में टेस्ला कार (Tesla Car) को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है कि अगले साल देश की सड़कों पर टेस्ला कार उतरने वाली है. एलन मस्क ने टेस्ला कार उतारने की समयसीमा तय कर दी है.
Trending Photos
नई दिल्ली : भारत में टेस्ला कार (Tesla Car) को पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है कि अगले साल देश की सड़कों पर टेस्ला कार उतरने वाली है. एलन मस्क ने टेस्ला कार उतारने की समयसीमा तय कर दी है. हाल ही में मद्रास स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएमटी-मद्रास) के छात्रों से बातचीत के दौरान टेस्ला के सीईओ ने कहा कि 2020 में भारत की सड़कों पर टेस्ला कार दौड़ सकती है.
आईआईटी मद्रास ने बताया मस्क ने क्या कहा
आईआईटी-मद्रास की आविष्कार हाइपरलूप टीम ने 21 जुलाई को अमेरिकी एरोस्पेस विनिर्माता एवं परिवहन कंपनी द्वारा आयोजित वैश्विक प्रतियोगिता 'स्पेस-एक्स हाइपरलूप पॉड कंपीटिशन-2019' में हिस्सा लिया था. टीम ने मस्क से पूछा कि वह भारत में अपनी कंपनी टेस्ला को कब लाने की योजना बना रहे हैं. आईआईटी मद्रास ने एक बयान में कहा, 'इस पर मस्क ने कहा कि संभव है कि यह अगले साल होगा.'
भारत की योजना पर ऊहापोह में मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने भारत की योजना पर पिछले कुछ साल से ऊहापोह की स्थिति में रहे हैं और वह अगली बड़ी छलांग नहीं लगा पाए हैं. भारत के संबंध में अपनी योजना पर चुप्पी तोड़ते हुए मस्क ने ट्वीट के जरिए इस साल मार्च में कहा था कि वह 2019 या अगले साल भारत में जाना पसंद करेंगे.