अगले महीने डेब्यू हो सकती हैं ये 5 मस्त कारें, Mercedes और Volvo की गाड़ियां भी शामिल
Advertisement
trendingNow11803633

अगले महीने डेब्यू हो सकती हैं ये 5 मस्त कारें, Mercedes और Volvo की गाड़ियां भी शामिल

Upcoming Car: जुलाई महीने में कई कारें लॉन्च हुई हैं और अब आने वाले अगस्त महीने में भी कई कारें डेब्यू करने वाली हैं.  सिट्रोएन, टोयोटा, टाटा, मर्सिडीज बेंज और वोल्वो जैसे कंपनियां अपने नए मॉडल पेश करने वाली हैं.

अगले महीने डेब्यू हो सकती हैं ये 5 मस्त कारें, Mercedes और Volvo की गाड़ियां भी शामिल

Upcoming Car In August 2023: जुलाई महीने में कई कारें लॉन्च हुई हैं और अब आने वाले अगस्त महीने में भी कई कारें डेब्यू करने वाली हैं.  सिट्रोएन, टोयोटा, टाटा, मर्सिडीज बेंज और वोल्वो जैसे कंपनियां अपने नए मॉडल पेश करने वाली हैं. चलिए, इन मॉडल्स के बारे में बताते हैं.

Citroen C3 Aircross
भारत में फ्रांसीसी कार निर्माता Citroen अपनी C3 Aircross लॉन्च करने वाली है. यह C3 हैचबैक का लॉन्ग वर्जन होगी, जिसे पांच और सात-सीटर लेआउट, दोनों में पेश किया जाएगा. C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा. एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. बाद में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की उम्मीद भी कर सकते हैं.

Toyota Rumion
मारुति अर्टिगा के रीबैज वर्जन टोयोटा रुमियन के अगस्त में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की संभावना है. यह लगभग अर्टिगा के समान ही होगी. लेकिन, फ्रंट प्रोफाइल सहित कुछ मामूली स्टाइलिंग बदलाव होंगे. इसमें अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ही मिलेगा, जो 103PS और 137Nm आउटपुट देगा.

Tata Punch CNG
टाटा पंच सीएनजी को इसी साल ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज़ सीएनजी के साथ शोकेस किया गया था. अब इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. इसमें डुअल-सिलेंडर सेटअप होगा. यह 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन के साथ आएगी.

2023 Mercedes Benz GLC
मर्सिडीज बेंज जीएलसी का नया वर्जन 9 अगस्त को लॉन्च होगा. एसयूवी को अधिक प्रीमियम और शार्प लुक देने के लिए इसमें जनरेशनल अपडेट किया गया है. जीएलसी 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी.

Volvo C40 Recharge
अगस्त में C40 रिचार्ज आने वाली है. यह अनिवार्य रूप से XC40 रिचार्ज एसयूवी का कूप वर्जन होगी. हालांकि, अपडेटेड तकनीक मिलेगी. स्टाइलिंग और फीचर्स इसके एसयूवी समकक्ष से काफी मिलते-जुलते होंगे. इसमें 78 kWh बैटरी पैक होगा, जो 530 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकता है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news