ज्यादा पेट्रोल पीने लगी है आपकी बाइक? आसान पैंतरे अपनाकर बढ़ाएं इसका माइलेज
Advertisement
trendingNow11193407

ज्यादा पेट्रोल पीने लगी है आपकी बाइक? आसान पैंतरे अपनाकर बढ़ाएं इसका माइलेज

Tips And Tricks To Improve Bike Mileage: केंद्रा सरकार ने जहां ग्राहकों को पेट्रोल पर बड़ी राहत दी है, वहीं भविष्य में इसके फिर महंगे होने के आसार हैं. ऐसे में बेहतर है कि अपना दो-पहिया चलाते समय कुछ सावधानी बरतने का.

हम आपको कुछ ऐसे पैंतरों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं

Tips And Tricks To Improve Bike Mileage: पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं और अब ये आम लोगों के बजट पर बड़ा असर डालने लगी हैं. भारत में जहां फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोग रुख कर रहे हैं, वहीं ये काम उतनी तेजी से नहीं हो रहा है. इसके अलावा चार्जिंग की उपयुक्त व्यवस्था भी अब तक नहीं हो पाई है. ऐसे में लोग पेट्रोल से चलने वाली बाइक ही चला रहे हैं. अगर आपका टू-व्हीलर बेहतर माइलेज नहीं दे रहा तो इसे आसान पैंतरे अपनाकर बढ़ाया भी जा सकता है, जरूरत है तो सिर्फ सही तरीका अपनाने की. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे पैंतरों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपनी बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं.

समय-समय पर सर्विस

बाइक को सर्विस कराते रहने से इसके माइलेज पर बड़ा फर्क पड़ता है. अगर आपकी बाइक बेहतर स्थिति में बबनी रहेगी तो ये माइलेज भी बेहतर देगी. इसके इंजन और गियरबॉक्स को लुब्रिकेशन की जरूरत होती है और सर्विस कराते रहने से ये इन्हें सही मात्रा में मिलता रहता है, इससे एक लीटर पेट्रोल में आपकी बाइक सामान्य से ज्यादा माइलेज देती है.

टायर प्रेशर का ध्यान रखें

आप शायद इस बात पर ध्यान नहीं देते होंगे, लेकिन टायर प्रेशर बाइक के माइलेज पर बहुत बड़ा असर डालता है. टायर का प्रेशर सही बना रहेगा तो बाइक को चलने में ज्यादा जोर नहीं लगेगा और इंजन पर कोई जबरन का लोड नहीं पड़ेगा. ऐसे में टायर प्रेशर सही बना रहेगा तो निश्चित तौर पर आपकी बाइक का माइलेज बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें : Long Drive Tips: गर्मी के मौसम में कार से प्लान कर रहे हैं ट्रिप? तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

सिग्नल पर बंद करें बाइक

आपको खुद भी ये पता होता है कि थोड़ी मात्रा में ही सही, लेकिन सिग्नल पर बाइक बंद करने से पेट्रोल बचाया जा सकता है. तो अगर 15 सेकंड से ज्यादा टाइट लाल बत्ती हरी होने में बचा हुआ है तो अपनी बाइक को बंद कर लें, इससे आप महीने भर में ही पाएंगे की माइलेज बढ़ गया है.

फिजूल में क्लच ना दबाएं

क्लच का सही और सिर्फ जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने से बाइक बहुत अच्छा माइलेज देती है. अगर आप बार-बार फिजूल में क्लच दबाते रहेंगे तो स्वाभावित रूप से बाइक का माइलेज घटेगा. तो बेहतर माइलेज पाने के लिए जरूरी है कि आप क्लच का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही करें.

ये भी पढ़ें : भयानक गर्मी में AC सही तरीके से कार ठंडी नहीं कर रहा? इन 8 टिप्स से दुरुस्त करें कूलिंग

सही गियर का इस्तेमाल

सही रफ्तार पर सही गियर में बाइक चलाते रहेंगे तो इंजन पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा और माइलेज बेहतर होगा. इसके अलावा एक रफ्तार पर बाइक चलाते रहने से माइलेज तब बढ़ता है जब आप इसे सही गियर पोजिशन में रखते हैं. ऐसे में माइलेज को बेहतर बनाए रखना है जो बाइक को सही गियर में मेंटेन करके रखें.

जीपीएस और ट्रैफिक अलर्ट

कहीं भी जाने के लिए आप अगर जीपीएस का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपको बिल्कुल सही और सबसे छोटे रास्ते से लेकर जाता है. ऐसे में स्वाभाविक रूप से बाइक का माइलेज बढ़ता है. इसके अलावा ट्रैफिक अलर्ट से आपको आगे लगे जाम की जानकारी मिल जाती है और मैप पर आप रास्ता बदलकर ना सिर्फ ट्रैफिक से बचते हैं, बल्कि पेट्रोल की बचत भी करते हैं.

Trending news