Long Drive Tips: गर्मी के मौसम में कार से प्लान कर रहे हैं ट्रिप? तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल
Advertisement
trendingNow11193037

Long Drive Tips: गर्मी के मौसम में कार से प्लान कर रहे हैं ट्रिप? तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

Long Drive Tips: पूरे देश में इन दिनों चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप है. ऐसे में अगर आप कार से लॉन्ग ट्रिप पर निकलने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. 

फाइल फोटो

Long Drive Tips: मई और जून के महीने सबसे तेज गर्मी वाले होते हैं, लेकिन इन्हीं दिनों में लोग फैमिली ट्रिप भी प्लान करते हैं. ऐसे में कई बार रोड ट्रिप पर जाना ज्यादा ठीक लगता है, तो अगर आप भी इस भीषण गर्मी में रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो अपनी गाड़ी को लेकर कुछ सर्तकता बरतना जरूरी है. निकलने से पहले कार की पूरी तरह से जांच कर लेना चाहिए. इसलिए हम आपको ऐसी कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी रोड ट्रिप बिना किसी परेशानी के पूरी होगी और काफी मजेदार हो जाएगी. 

1. सभी लाइटें चेक करें

जाने से एक दो दिन पहले से अपनी कार को दिन और रात हर तरह की रोशनी में चलाकर देखें. इस तरह से आपकी कार की सभी लाइटें हो जाएंगीं. क्योंकि अगर कार की लाइट्स में कोई गड़बड़ी हुई तो हाईवे पर ये बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है. 

2. AC की सर्विस कराएं

गर्मी के मौसम में कार से सफर करते समय सबसे जरूरी चीज है कार का AC, क्योंकि अगर यह खराब हुआ तो आप बीमार भी पड़ सकते हैं. इसलिए कार का एयर कंडीशनर अच्छी तरह से चेक कर लें. जरूरत हो तो इसकी सर्विस भी करा लें. 

3. ऑयल और कूलेंट का रीचेक 

घर से निकलने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आपकी कार के ऑयल, कूलेंट और अन्य ठीक हालत में हैं या नहीं. अगर ये सब जरा भी कम हैं तो सभी को फुल कर लेना ज्यादा बेहतर होगा. एक कूलेंट बॉटल एक्सट्रा भी रखी जा सकती है. 

4. वाइपर ब्लेड पर नजर

ट्रिप शुरू करने से पहले हमें कार की वाइपर ब्लेड को भी चेक करना चाहिए. क्योंकि लंबे सफर में कई बार कांच साफ करने की जरूरत होती है. इन्हें भी एक बार चेक कर लेना सही रहता है. क्योंकि रोड ट्रिप पर मौसम का कोई भरोसा नहीं रहता है. अगर बारिश हुई तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं. 

5. फर्स्ट एड किट

ऐसे रोड ट्रिप पर जाने से पहले जितने भी लोग जा रहे हैं उनकी रेग्युरल दवाओं के साथ एक फर्स्ट एड किट जरूर रखें. जिसमें लूज मोशन, सिर दर्द, चोट, एलर्जी, आदि दवाओं को रखें. साथ ही साथ कुछ बैंडेज भी रखें. 

6. टायर भी करें चेक

वैसे जब हम शहर में होते हैं तो कार के टायर पर उतना ध्यान नहीं देते, लेकिन अगर आप लॉन्ग ट्रिप पर हैं तो टायर पर ध्यान देना जरूरी है. अगर आपके टायर घिसे और कटे-फटे हुए तों उन्हें तुरंत बदल दें. 

इसे भी पढ़ें: Oldest Human Skull: नदी में तैरती मिली 8000 साल पुरानी इंसानी खोपड़ी, मौत का भी खुला राज

7. हॉर्न को भी बजाकर देखें

यह भी जरूरी है कि आपकी कार का हॉर्न, बैक सायरन, इंडीकेटर के बजर ठीक से बज रहे हैं. अगर आप हाईवे पर जा रहे हैं तो किसी को ओवरटेक करते समय हॉर्न होना जरूरी है. खासकर पहाड़ी सड़कों पर हॉर्न बेहद जरूरी होता है. 

Trending news