Car Export: भारत में बनी इन 10 कारों को विदेशों में किया जा रहा बहुत पसंद! धड़ाधड़ हो रहा एक्सपोर्ट
Advertisement

Car Export: भारत में बनी इन 10 कारों को विदेशों में किया जा रहा बहुत पसंद! धड़ाधड़ हो रहा एक्सपोर्ट

Cars Export: ब्रेजा के बाद दूसरे नंबर पर किआ सेल्टोस रही, जिसकी पिछले महीने 4,827 यूनिट निर्यात की गई है जबकि अगस्त 2021 में इसकी 2,626 यूनिट निर्यात की गई थीं. यह इसके एक्सपोर्ट में 83.82 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि की दर्शाता है.

Car Export: भारत में बनी इन 10 कारों को विदेशों में किया जा रहा बहुत पसंद! धड़ाधड़ हो रहा एक्सपोर्ट

Cars Export In August 2022: अगस्त 2022 में भारत से कार निर्यात 6.91 प्रतिशत बढ़कर (साल दर साल आधार पर) 54,733 यूनिट पर पहुंच गया, जो अगस्त 2021 में एक्सपोर्ट की गई 51,196 यूनिट से ज्यादा है. वहीं, जुलाई 2022 में 54,073 यूनिट्स का निर्यात हुआ था, इसके मुकाबले एक्सपोर्ट में अगस्त 2022 में मामूली MoM वृद्धि देखी गई. एक्सपोर्ट की गई टॉप-10 कारों में मारुति सुजुकी के 4 मॉडल रहे. लिस्ट में ब्रेजा टॉप पर रही. अगस्त 2022 में ब्रेजा की 6,267 यूनिट निर्यात की गईं, जो अगस्त 2021 में 2,452 इकाइयों की तुलना में 155.59 प्रतिशत अधिक है. 

ब्रेजा के बाद दूसरे नंबर पर किआ सेल्टोस रही, जिसकी पिछले महीने 4,827 यूनिट निर्यात की गई है जबकि अगस्त 2021 में इसकी 2,626 यूनिट निर्यात की गई थीं. यह इसके एक्सपोर्ट में 83.82 प्रतिशत की साल दर साल वृद्धि की दर्शाता है. इनके अलावा, वैश्विक बाजारों में निसान सनी की भी काफी मांग रही है. भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कारों में इसका तीसरा नंबर रहा. अगस्त 2022 में निसान सनी की 4,646 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं जबकि अगस्त 2021 में 510 यूनिट एक्सपोर्ट की गई थीं. इसमें 810.98 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

चौथे नंबर पर हुंडई वरना रही, अगस्त 2022 में इसकी 4,094 यूनिट एक्सपोर्ट की गईं जबकि अगस्त 2021 में इसकी 3,761 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गई थीं यानी इसका एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 8.85 प्रतिशत बढ़ा है. पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही, सालाना आधार पर इसका एक्सपोर्ट 2.03 प्रतिशत बढ़कर 3,113 यूनिट पर पहुंच गया जबकि अगस्त 2021 में यह 3,051 यूनिट पर था. इसके बाद, छठें नंबर पर हुंडई ग्रैंड i10 रही, अगस्त 2022 में इसकी 2,896 यूनिट्स को वैश्विक बाजारों में भेजा गया. 

सातवें नंबर पर मारुति बलेनो रही. हालांकि, इसका एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 28.63 प्रतिशत घटकर 2,855 यूनिट रह गया, जो अगस्त 2021 में 4,000 यूनिट पर था. यह महीने दर महीने के आधार पर भी कम है क्योंकि कंपनी ने जुलाई 2022 में बलेनो की 2,144 यूनिट एक्सपोर्ट की थीं. लिस्ट में आठवें नंबर पर किआ सोनेट रही. अगस्त 2022 में सोनेट की 2,715 यूनिट का एक्सपोर्ट किया गया. फिर, मारुति डिजायर 2,406 यूनिट के एक्सपोर्ट के साथ नौवें नंबर पर जबकि 1,994 यूनिट के एक्सपोर्ट के साथ हुंडई क्रेटा 10वें नंबर पर रही.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news