Top 5 Upcoming Cars: इस महीने (अप्रैल 2023) कई कारें लॉन्च होने वाली है. इनमें मारुति की नई SUV-फ्रोंक्स क्रॉसओवर से लेकर Lamborghini Urus S तक, कई मॉडल शामिल हैं.
Trending Photos
Top 5 Upcoming Cars In April 2023: बीते महीने यानी मार्च 2023 के दौरान भारतीय कार बाजार में न्यू-जेन हुंडई वरना और नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च की गईं, इन दोनों कारों ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. अब इस महीने (अप्रैल 2023) भी कई कारें लॉन्च होने वाली है. इनमें मारुति की नई SUV-फ्रोंक्स क्रॉसओवर से लेकर Lamborghini Urus S तक, कई मॉडल शामिल हैं.
1. Maruti Fronx: मारुति की फ्रोंक्स इसी सप्ताह या फिर अगले सप्ताह में लॉन्च हो सकती है. बलेनो-बेस्ड क्रॉसओवर को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और तभी से इसकी बुकिंग जारी है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. Fronx में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ग्रैंड विटारा वाले होंगे.
2. MG Comet EV: इसी भी अप्रैल में ही लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट 17.3kWh के बैटरी पैक के साथ आ सकता है, जो संभावित तौर पर 200kms की रेंज देने में सक्षम होगा. वहीं, हाई-एंड वेरिएंट में 26.7kWh का बैटरी पैक मिल सकता है, जो करीब 300KM के आसपास की रेंज दे सकता है.
3. Lamborghini Urus S: फेसलिफ्टेड उरुस का अप्रैल में ही डेब्यू होगा, इसे एस वेरिएंट के रूप में लाया जाएगा. इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 (666PS) इंजन दिया जा सकता है. यह सिर्फ 3.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सक्षम होगा.
4. Mercedes AMG GT S E Performance: इसे भी भारत में अप्रैल में ही पेश किया जा सकता है. यह 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ आ सकती है, जो 639PS और 900Nm आउटपुट दे सकता है. हाइब्रिड सेटअप के साथ (संयुक्त रूप से) 843PS और 1470Nm का आउटपुट मिल सकता है.
5. Lexus New Gen RX: यह अपकमिंग D2-सेगमेंट SUV भी इसी महीने (अप्रैल 2023) में लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये से और 1.15 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे