South Psychological Thriller Movie: अगर आपको ओटीटी पर फिल्में देखने का शौक है तो हम आज आपके लिए What to Watch सीरीज में लाए हैं एक शानदार फिल्म. वो भी ओटीटी पर जिसे आप फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी भी एकदम शानदार है. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
वैसे तो आपने कई थ्रिलर फिल्में देखी होंगी लेकिन सस्पेंस और साइकोलॉजिकल से भरी ऐसी फिल्म यकीनन नहीं देखी होगी. जहां कहानी दमदार है तो कोई सुपरस्टार नहीं है. मगर कहानी के दम पर इसे आप खूब पसंद करेंगे. तो चलिए What to Watch सीरीज में आपको आज बताते हैं साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म जिसमें कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है. सबसे खास बात ये है कि इसे आप फ्री में देख सकते हैं. वो भी घर बैठे.
इस फिल्म का नाम है 'कुट्टरामे थंडानाई' (Kuttrame Thandanai). जिसका हिंदी में मतलब हुआ 'क्राइम स्वयं एक सजा है'. अगर आपको साउथ की फिल्में देखने का शौक है तो ये आपके लिए बढ़िया चॉइस हो सकती है. ऊपर से अगर आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर जॉनर पसंद है तो यकीनन ये आपको खूब पसंद आने वाली है.
'कुट्टरामे थंडानाई' फिल्म की बात करें तो ये एक तमिल भाषा की फिल्म है जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आपको कोई साउथ का सुपरस्टार नहीं दिखने वाला न ही कोई बोल्ड सीन्स. मगर कहानी ऐसी है कि आपको अपने साथ बहा ले जाती है. सिंपल सी कहानी है लेकिन ट्विस्ट ऐसा ही जिसका आपने अंदाजा नहीं लगाया होता है.
'कुट्टरामे थंडानाई' की कास्ट पर आते हैं. फिल्म में विदार्थ, पूजा देवरिया और ऐश्वर्या राजेश लीड रोल में हैं. वहीं सपोर्टिंग रोल में जी मारीमुथि, योगी बाबू, रहमान नासर समेत कई स्टार्स भी नजर आते हैं. फिल्म का डायरेक्शन एम मणिकंदन ने किया है. ये फिल्म एक नोवल 'क्राइम एंड पनिशमेंट' पर बनी है. आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे 7.6 की रेटिंग मिली है.
'कुट्टरामे थंडानाई' की कहानी की बात करें तो ये आपको शुरुआत में काफी स्लो लग सकती है. बहुत ही आम जिंदगियों के साथ इसकी शुरूआत होती है. मगर धीरे धीरे इसकी परतें खुलने लगती है. कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी आंखों की रोशनी जा रही है. उसे एक दुर्लभ बीमारी है. जिसके चलते वह धीरे धीरे अंधा हो रहा है.
डॉक्टरों ने उस आदमी को कहा है कि सिर्फ सर्जरी ही एकमात्र रास्ता है जिससे वह अपनी आंखों को बचा सकता है. मगर आई ट्रांसप्लांट के लिए मोटी रकम चाहिए. आम सी नौकरी करने वाला शख्स भला लाखों रुपये कैसे लाए. यहीं से फिर कहानी मोड़ लेती है. पैसों के लिए कुछ अजीब परिस्थितियों में भी फंस जाता है. फिर वह हत्या के केस में भी फंस जाता है. इसके पीछे की गुत्थी को देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.
'कुट्टरामे थंडानाई' 2 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी. 1 घंटा 33 मिनट की छोटी सी ये फिल्म है जिसे तब खूब पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. अगर आपको भी ये कहानी अच्छी लगी और इसे देखना चाहते हैं तो इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं. वो भी फ्री में. ये फिल्म हिंदी में भी मौजूद है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़