Top 5 Upcoming Cars: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब 2 साल तक पूरी दुनिया भर में तमाम गतिविधियां प्रभावित रहीं और अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटना जारी है. आटोमोटिव इंडस्ट्री भी धीरे-धीरे फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है.
Trending Photos
Top 5 Upcoming Cars In August 2022: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब 2 साल तक पूरी दुनिया भर में तमाम गतिविधियां प्रभावित रहीं और अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटना जारी है. आटोमोटिव इंडस्ट्री भी धीरे-धीरे फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है. साल 2022 आटोमोटिव इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर साबित हो रहा है. इस साल की शुरुआत से ही अब तक कई गाड़ियां लॉन्च हो चुकी हैं. कई नए प्रोडक्ट भारत में लॉन्च हुए जबकि कई पुरानी गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन देखने को मिले. अब जुलाई का महीना खत्म होने को है, ऐसे में आज हम आपके लिए अगस्त में लॉन्च होने वाली कुछ कारों की जानकारी लेकर आए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अगस्त में कौनसी 5 कारें लॉन्च होने वाली हैं. इनमें से कुछ कारों को इसी महीने यानी जुलाई के महीने में ही पेश किया गया है.
New-gen Hyundai Tucson
नई चौथी पीढ़ी की Hyundai Tucson भारत में 4 अगस्त, 2022 को लॉन्च कर सकती है. इसमें लेवल-2 ADAS सहित कई नए फीचर्स हैं. Tucson में 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा.
Toyota Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा अपनी ऑल-न्यू मिड-साइज़ एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को 16 अगस्त में लॉन्च कर सकती है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के दो ऑप्शन मिलेंगे. दोनों में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा.
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भी अगस्त में ही लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट की जानकारी नहीं मिली है. इसे कंपनी 20 जुलाई को पेश किया गया था. इसमें वही पावरट्रेन मिलेंगे, जो आपको अर्बन क्रूजर हाइराइडर में मिलेंगे.
New-gen Maruti Suzuki Alto
मारुति सुजुकी नई पीढ़ी की ऑल्टो को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है. इसे 18 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स मिलेंगे. दो इंजन विकल्प भी दिए जा सकते हैं.
Mercedes-AMG EQS 53
ऑल-न्यू Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान को 24 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर होंगे. यह 107.8 kWh बैटरी पैक के साथ आ सकती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर