CNG SUV खरीदनी है? Punch समेत ये 3 ऑप्शन देखें, धांसू माइलेज मिलेगा
Advertisement
trendingNow12018762

CNG SUV खरीदनी है? Punch समेत ये 3 ऑप्शन देखें, धांसू माइलेज मिलेगा

Top Three CNG SUV: बीते कुछ समय में सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ी है. इसका बड़ा कारण है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी है. सीएनजी सस्ती है और माइलेज ज्यादा ऑफर करती है. 

CNG SUV

Top Three CNG SUV Launched In 2023: बीते कुछ समय में सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ी है. इसका बड़ा कारण है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी है. सीएनजी सस्ती है और माइलेज ज्यादा ऑफर करती है. इसीलिए, जो लोग बजट सेगमेंट में कारें तलाश रहे हैं, वह एक विचार सीएनजी कारों को भी देने लगे हैं. अब क्योंकि बीते कुछ समय में एसयूवी का ट्रेंड भी बढ़ा है, इसीलिए कार निर्माता कंपनियां सीएनजी के साथ एसयूवी ऑफर करने लगी हैं. इस साल कई एसयूवी में सीएनजी के ऑप्शंस देखने को मिले हैं. ऐसी ही तीन एसयूवी के बारे में आपको जानकारी देते हैं, जो सीएनजी के साथ ऑफर की जा रही हैं.

Tata Punch CNG

टाटा पंच मॉडल लाइनअप में पांच सीएनजी वेरिएंट- प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एक्म्प्लिश्ड और एक्म्प्लिश्ड डैज़ल एस आते हैं. इनकी कीमत क्रमशः 7.10 लाख रुपये, 7.85 लाख रुपये, 8.20 लाख रुपये, 8.85 लाख रुपये और 9.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. सीएनजी मोड पर इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 77 पीएस और 97 एनएम जनरेट करता है. सीएनजी पर यह 26.99 km/kg तक का माइलेज दे सकती है.

Maruti Brezza CNG

मारुति ब्रेजा सीएनजी की कीमत 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यह 25.52km/kg का माइलेज दे सकती है. इसमे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सीएनजी पर 88 पीएस और 121.5 एनएम आउटपुट देता है. सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है जबकि पेट्रोल ब्रेजा में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है.

Hyundai Exter CNG

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी है. इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 8.33 लाख रुपये से 9.06 लाख रुपये तक है. इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, सीएनजी पर 69 पीएस/95 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. यह सीएनजी पर 27.1km/kg माइलेज दे सकती है. इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं.

Trending news