जल्द आ रही इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को देख कहेंगे ‘गजब’, लॉन्च की तारीख का खुलासा
Advertisement
trendingNow11074909

जल्द आ रही इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को देख कहेंगे ‘गजब’, लॉन्च की तारीख का खुलासा

कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि Tork Motors बहुत जल्द नई Kratos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. इसके लॉन्च की तारीख आ गई है.

टॉर्क ने ऐलान किया है कि ये ई-बाइक 26 जनवरी को लॉन्च की जाएगी

नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड आ चुका है और हर कोई इसमें फायदा ढूंढ रहा है. ग्राहकों के साथ-साथ नए-नए ईवी स्टार्ट-अप और देश की सभी बड़ी वाहन निर्माता इस सेगमेंट में अपने इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर रहे हैं. इनमें से एक है टॉर्क मोटर्स जो भारत में आपनी नई इलेक्ट्रि्रक मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि कंपनी जनवरी में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी, अब पुणे आधारित टॉर्क ने ऐलान किया है कि ये ई-बाइक 26 जनवरी को लॉन्च की जाएगी.

  1. 26 जनवरी को लॉन्च होगी Tork Kratos
  2. मार्च तक डिलीवरी शुरू हो सकती है
  3. लंबी रेंज और फास्ट चार्जिंग का दावा

टॉर्क लिऑन, लिथियम-आयन बैटरी पैक

टॉर्क भारत में क्रेटोस नाम की नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है जिसे टॉर्क T6X नाम से डेवेलप गिया गया है. कंपनी इस बाइक पर पिछले 6 साल से काम कर रही है और 2016 में पेश होने के बाद अब जाकर कंपनी इसे लॉन्च करने वाली है. मार्च 2022 से ये ई-बाइक ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी. ये मेड-इन-इंडिया ईवी है जिसके साथ टॉर्क लिऑन, लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है. इस बाइक में एग्जिअल फ्लक्स मोटर लगी है जो प्रदर्शन के हिसाब से दमदार है.

नया बॉडीवर्क, दो हिस्सों में बंटी सीट्स, LED लाइट्स

टॉर्क क्रेटोस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा जो पावर मैनेजमेंट के साथ पावर खत्म होने को रियल टाइम मॉनिटर करता है, ये ट्रिप डेटा भी जमा करता है. हम पहले कई बार टॉर्क इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देख चुके हैं जिसे प्रारंभिक दौर में यामाहा की एफजैड-16 डोनर बाइक पर आधारित पाया गया था. हालांकि टॉर्क क्रेटोस बिल्कुल नई बाइक है जिसमें नया बॉडीवर्क, दो हिस्सों में बंटी सीट्स, एलईडी लाइट्स और दोबारा डिजाइन की हुई फ्रेम दी गई है.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल की टेंशन खत्म करेंगे सबसे सस्ते ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, शुरुआती दाम 28,000 रुपये

रेंज 100 किमी/चार्ज होने का दावा

कंपनी का दावा है कि इसके साथ लंबी रेंज वाली बैटरी दी जाएगी, वहीं इसकी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा. 2016 में टॉर्क टी6एक्स की रेंज 100 किमी/चार्ज होने का दावा किया गया था, वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार भी 100 किमी/घंटा बताई गई थी. एक बार लॉन्च हो जाने के बाद कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प भी देगी. ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ग्राहकों को तब पसंद आ सकती है जब कंपनी इसके साथ तगड़ी रेंज दे, ऐसे में लॉन्च के समय ये आंकड़े देखना काफी दिलचस्प होगा.

Trending news