Creta का अब क्या होगा! Toyota ने लॉन्च की 13 लाख की Hyryder CNG, माइलेज 26KM से ज्यादा
topStories1hindi1550137

Creta का अब क्या होगा! Toyota ने लॉन्च की 13 लाख की Hyryder CNG, माइलेज 26KM से ज्यादा

Toyota Hyryder CNG Price in india: सीएनजी अवतार वाली Toyota Hyryder को दो वेरिएंट- G और S में लाया गया है. इसकी शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपये है. इस प्रतिस्पर्धी कीमत के चलते यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों की बिक्री को प्रभावित कर सकती है. 

Creta का अब क्या होगा! Toyota ने लॉन्च की 13 लाख की Hyryder CNG, माइलेज 26KM से ज्यादा

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG Launch: टोयोटा ने मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी पहली सीएनजी कार लॉन्च कर दी है. कंपनी ने Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG की कीमत का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने नवंबर 2022 में सीएनजी कैटेगरी में एंट्री ली थी. सीएनजी अवतार वाली टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) को दो वेरिएंट- G और S में लाया गया है. खास बात है कि शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपये है. इस प्रतिस्पर्धी कीमत के चलते यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों की बिक्री को प्रभावित कर सकती है. 


लाइव टीवी

Trending news