अब 'Fronx' ही देगी Fronx को टक्कर, नई टोयोटा कार की लॉन्च डेट का ऐलान
Advertisement
trendingNow12158063

अब 'Fronx' ही देगी Fronx को टक्कर, नई टोयोटा कार की लॉन्च डेट का ऐलान

Toyota Taisor: टोयोटा की नई सब-4 मीटर SUV Urban Cruiser Taisor भारत में आने वाली है. इसे 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाएगा.

अब 'Fronx' ही देगी Fronx को टक्कर, नई टोयोटा कार की लॉन्च डेट का ऐलान

Toyota Urban Cruiser Taisor: टोयोटा की नई सब-4 मीटर SUV Urban Cruiser Taisor भारत में आने वाली है. इसे 3 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाएगा. यह मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड एसयूवी होगी. टोयोटा इसे री-बैज करके लॉन्च करेगी. यह लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को ही टक्कर देगी. हालांकि, यह दोनों एक ही कारें हैं, बस कुछ माइनर कॉस्मेटिक बदलाव होंगे. फिलहाल, टोयोटा ने इस गाड़ी के बारे में डिटेल जारी नहीं की है.

लेकिन, माना जा रहा है कि ये टोयोटा की फैमिलियर फ्रंट ग्रिल के साथ आ सकती है. साथ ही, इसके आगे और पीछे के बंपर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. गाड़ी में नए डिज़ाइन के पहिए भी हो सकते हैं. कुछ चीजें, जैसे फॉग लैंप के चारों ओर का डिज़ाइन और कुछ प्लास्टिक के पार्ट्स, शायद टोयोटा रूमियन (जो कि असल में री-बैज्ड Maruti Suzuki Ertiga है) से मिलते-जुलते हो सकते हैं.

केबिन की बात करें तो Toyota Taisor में थोड़े बदलाव की उम्मीद है. इसमें शायद थोड़ा अलग सा डैशबोर्ड हो सकता है, जिसपर नए डिजाइन के पैनल लगे हो सकते हैं और सीटों की अपहोल्स्ट्री भी अलग हो सकती है. बाकी ज़्यादातर फीचर्स Maruti Fronx से ही लिए जा सकते हैं. यानी, इस सब-4 मीटर SUV में हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360 डिग्री कैमरा, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर MID स्क्रीन मिल सकती है. 

इनके अलावा, एसयूवी में वायरलेस चार्जर, OTA अपडेट्स, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फास्ट USB चार्जिंग पोर्ट, वॉइस असिस्टेंस और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं. इसमें वही 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद हैं, जो Fronx में आते हैं. 

इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 90bhp और 113Nm जबकि 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन 100bhp और 147Nm जनरेट कर सकता है. Fronx की तरह इसमें भी मैनुअल और AMT (केवल बूस्टरजेट इंजन के साथ) गियरबॉक्स ऑप्शन मिल सकते हैं.

Trending news