रोड पर फेल हो जाएं कार के ब्रेक तो घबराएं नहीं, एक्सीडेंट से बचा सकते हैं ये कारगर टिप्स
Advertisement
trendingNow1976247

रोड पर फेल हो जाएं कार के ब्रेक तो घबराएं नहीं, एक्सीडेंट से बचा सकते हैं ये कारगर टिप्स

How to stop a car when brakes fail driving lesson: गाड़ी के ब्रेक फेल होने पर में आप हमेशा गाड़ी की पार्किंग लाइट्स ऑन रखें. इस दौरान आप लगातार हॉर्न बजाते रहें ताकि आस-पास चल रहे लोगों को खतरे का अंदाजा हो सके.

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: कार से सफर (Car Travel) के दौरान आपका सबसे ज्यादा फोकस सुरक्षित यात्रा पर होता है. अपनी सुविधा और समय के हिसाब से बहुत से लोग कार से ट्रैवल करना पसंद करते हैं. ऐसे में कई बार वो गाड़ी की सही समय पर सर्विस या छोटी-मोटी रिपेयर नहीं करा पाते जिसका नतीजा खतरनाक हो सकता है. अगर आप किसी सफर पर जा रहे हैं और कार के ब्रेक्स काम करना बंद कर दें तो भला आप क्या करेंगे? ऐसी हालात में खुद को सुरक्षित निकालने के लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे, जिनके बारे में हम आपको अब बताने जा रहे हैं. 

  1. रोड सेफ्टी टिप्स बचाएंगे आपकी जान
  2. कार की समय-समय पर कराएं जांच
  3. ब्रेक फेल होने पर क्या करें, क्या न करें यहां जानें

घबराएं नहीं सतर्क रहें

सबसे पहला उपाय तो ये है कि आपको घबराने के बजाए खुद को संयत करना है. किसी भी सूरत में आपको घबराहट में तेज रफ्तार गाड़ी की स्टीयरिंग ना मोड़ें यानी टक्कर के जरिए कार को रोकने की कोशिश न करें. इसके बजाये आप ब्रेक फेल होने का पता चलते ही गाड़ी का गियर बदलना शुरू करें. यानी आप उसे पांचवे से चौथे पर, फिर तीसरे पर और आखिर में पहले गियर पर ले आएं. ऐसा करने पर उसकी स्पीड काफी कम हो जाएगी.

रिवर्स गियर लगाने की गलती ना करें

पहले गियर पर लाने तक ऐक्सेलरेटर से पैर हटाकर रखें और ब्रेक्स को दबाने का प्रयास करते हैं, किस्मत ने साथ दिया तो ब्रेक्स में दोबारा प्रेशर बन सकता है और आपकी कार के ब्रेक्स दोबारा काम करना शुरू कर सकते हैं. लेकिन याद रहे कि तेज रफ्तार के दौरान गाड़ी का रिवर्स गियर लगाने की गलती ना करें, क्योंकि ऐसा होने पर कार का संतुलन बिगड़ने के साथ एक्सीडेंट के चांस बढ़ जाएंगे. 

पार्किंग लाइट और हॉर्न बजाएं

गाड़ी के ब्रेक फेल होने पर में आप गाड़ी को टॉप गियर यानी पांचवे से पहले गियर तक लाने के दौरान पार्किंग लाइट्स ऑन रखें. इस दौरान आप लगातार हॉर्न बजाते रहें ताकि आस-पास चल रहे लोगों को खतरे का अंदाजा हो सके.

VIDEO

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की टेंशन नहीं, ये है सबसे किफायती हाइब्रिड कारें, कीमत 10 लाख से भी कम

तेज रफ्तार में इंजन बंद न करें

जब कार दूसरे या पहले गियर पर आ चुकी हो तो उसे कच्चे रास्ते पर उतारने के साथ इंजन बंद कर दें. इस काम के लिए सड़क के इर्द-गिर्द रेतीली जगह का चुनाव भी किया जा सकता है. अगर आप हाइवे पर हों तो डिवाडर से कार को सटाकर उसे घिसते हुए चलाएं, इससे रफ्तार बहुत कम हो जाएगी. याद रहे कि आपको तेज रफ्तार में कार का इंजन बंद नहीं करना है, क्योंकि ऐसा करने पर आपकी कार का स्टीयरिंग लॉक हो जाएगा और आप उसे मोड़ भी नहीं पाएंगे. धीमी रफ्तार में कार का इंजन बंद करने पर वो कुछ दूर जाकर सेफ मोड में रुक जाती है.

fallback

(सांकेतिक तस्वीर: रॉयटर्स)

हैंड ब्रेक का सावधानी से यूज

अगर आपकी कार पुरानी है तो ब्रेक्स फेल होने पर आप हैंड ब्रेक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि हैंड ब्रेक का इस्तेमाल भी आपको कम रफ्तार में करना है, तेज स्पीड में हैंड ब्रेक से पिछले पहिये जाम हो सकते हैं. तकनीकी रूप से आधुनिक कारों में या कई अन्य कारणों से अमूमन चलती कार में हैंडब्रेक काम नहीं करते, लेकिन अगर आपकी कार कुछ पुरानी है तो ये बेशक काम करेंगे और खतरे को टालने में मददगार भी साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- टायर के पंक्चर होने से हैं परेशान? तो लगाएं ट्यूबलेस टायर, पंक्चर होने पर मिनटों में ऐसे करें ठीक

ब्रेक फेल होने का मेन कारण 

कार की सही समय पर सर्विस नहीं होने पर आने वाली संभावित दिक्कतों के बारे में बहुत से लोग अनजान होते हैं. खासकर पर ब्रेक फ्ल्यूड आयल, ब्रेक पैड्स, कैलिपर्स और ब्रेक मास्टर में आई खराबी का पता लगाना आसान नहीं होता. ऐसे में आपको समय समय पर आपनी गाड़ी की सर्विस करानी चाहिये. सामान्य परिस्थितियों में भी ब्रेक के सख्त होने, ब्रेक लगाने पर स्मेल आने और किसी तरह की आवाज आने पर फौरन किसी मैकेनिक के पास ब्रेक की जांच कराने से आप कई हादसों से बच सकते हैं.

LIVE TV
 

Trending news