Zee News Select: ऑटो की ये हैं 5 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 4 September 2022
Advertisement
trendingNow11335080

Zee News Select: ऑटो की ये हैं 5 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 4 September 2022

Top 5 Auto News: साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर रहा है. बहुत सारे नए प्रोडक्ट बाजार में आए हैं और बहुत सारे पुराने प्रोडक्ट को अपडेट भी किया गया है. 

Zee News Select: ऑटो की ये हैं 5 बड़ी खबरें, जो दिनभर छाई रहीं | 4 September 2022

Bolero की छत को कर दिया ऐसा मोडिफाई, आनंद महिंद्रा भी बोल उठे- तुम तो डिजाइनर होते!

हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें महिंद्रा बोलेरो को मॉडिफाई करके उसका इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था. यह मोडिफिकेशन इतना कमाल का था कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी बोल उठे कि तुम तो डिजाइन इंजीनियर होते.

घर बैठे कर सकते हैं DL के लिए अप्लाई, नहीं काटने पड़ेंगे RTO के चक्कर, जानें तरीका

अगर आपके पास अभी तक लाइसेंस नहीं है, तो आपको पहले लर्नर लाइसेंस बनवाना होगा. इसके लिए आप डिजिटल तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

अपनी गाड़ी के टायर को कब बदलें, इस ट्रिक से जान सकते हैं आप

हर गाड़ी के टायर की एक सीमा होती है, जिसके बाद अगर उन्हें न बदला जाए तो आप कार ही नहीं, खुद ही सेफ्टी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. कुछ संकेत हैं जिनके जरिए आप जान सकते हैं कि गाड़ी का टायर अभी बदलना है या नहीं.

Apple Car की गजब दीवानगी! खरीदने को उतावले हो रहे ग्राहक

एक ताजा रिपोर्ट से पता लगा है कि ग्राहक एप्पल कार (Apple Car) को खरीदने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह कार अभी से इतनी पॉपुलर है कि पॉपुलैरिटी में Tesla से भी आगे निकल गई.

बाइक चलाते हों या कार, जरूर साथ रखें ये 5 सामान

ड्राइविंग के समय नियमों का पालन करने के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी रखने आवश्यक हैं. हम उन 5 सामान की लिस्ट बता रहे हैं जो आपको वाहन चलाते समय अपने पास रखने चाहिए और उनके न होने पर कितने रूपये का चालान कटेगा, यह भी हम बता रहे हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news