Advertisement

बागपत लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Baghpat Lok Sabha Chunav Result

यूपी की बागपत सीट का सियासी मूड दिल्‍ली तक असर करता है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में शामिल बागपत को पहले व्यग्रप्रस्थ (बाघों की जमीन) के नाम से जाना जाता था. दिल्ली और आगरा की तरह बागपत भी यमुना के तट पर स्थित है. मेरठ से इसकी दूरी करीब 50 किलोमीटर है. बागपत जिले की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यहां की प्रमुख जातियां जाट, यादव, गुर्जर, त्यागी और राजपूत हैं. दलितों के अलावा बड़ी संख्या में मुसलमान भी बागपत में बसते हैं.बागपत लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश की 80 संसदीय सीटों में से एक है. यह एक सामान्य सीट है जिसमें पूरा बागपत जिला शामिल है. गाजियाबाद और मेरठ का कुछ इलाका भी बागपत लोकसभा के दायरे में आता है. बागपत में जाट और गुर्जर वोट बैंक काफी मजबूत है. अनुसूचित जाति (SC) वोटर्स का रुख भी बागपत के चुनावी नतीजों में अहम भूमिका अदा करता है. बागपत लोकसभा क्षेत्र की सीमा में तीन जिलों की पांच विधानसभा सीटें पड़ती हैं. बागपत लोकसभा सीट में बागपत जिले की छपरौली, बड़ौत और बागपत; गाजियाबाद की मोदी नगर विधानसभा और मेरठ की सिवलखास विधानसभा आती है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1DR RAJKUMAR SANGWANRLD488967
2AMARPALSP329508
3PRAVEEN BANSALBSP92266
4MAHENDER SINGHSSP5020
5SUKHVIR SINGHSJP4099
6RUBY KASHYAPSLSP3280

विजेता उम्मीदवार 2019

Dr. SATYAPAL SINGHBJP
कुल वोट पाए525789
विजेता पार्टी का वोट 50.32%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1JAYANT CHAUDHARYRLD502287
2NOTANOTA5041
3SUBHASHIND2460
4ISTAKAR ALINaLP1628
5JAFARIND1400
6RAMKUMARsvjn1250
7PARVEEN YOGIBND1047
8UTTAR KUMAR JINDALBNIP932
9CHAUDHARY MOHKAMPSPL707
10DEVENDERAAPP661
11RUBY KASHYAPHND633
12Dr. SALEEM AHMADSACP556
13MANOJ RANAABLP503

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़